जीवन रक्षक दवाओं की कमी न हो : डीसी

गिरिडीह : डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने गिरिडीह के केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों व ड्रग इंस्पेक्टर के साथ बैठक कर दवाओं के स्टॉक की समीक्षा की. खुदरा व थोक विक्रेताओं की समस्याओं को भी सुना. डीसी ने सभी दवा विक्रेताओं को जीवन रक्षक दवाओं की कमी नहीं होने देने, मास्क व सेनेटाइजर की […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2020 4:59 AM

गिरिडीह : डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने गिरिडीह के केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों व ड्रग इंस्पेक्टर के साथ बैठक कर दवाओं के स्टॉक की समीक्षा की. खुदरा व थोक विक्रेताओं की समस्याओं को भी सुना. डीसी ने सभी दवा विक्रेताओं को जीवन रक्षक दवाओं की कमी नहीं होने देने, मास्क व सेनेटाइजर की कालाबाजारी नहीं करने और ट्रांसपोर्टिंग के लिए लिये गये पास का दुरुपयोग नहीं करने का निर्देश दिया.

कहा कि दवा की दुकानों में अनावश्यक रूप से भीड़ न होने दें और सोशल डिस्टेंस का अनुपालन सुनिश्चित करें. केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने डीसी को भरोसा दिलाया है कि जिले में पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध हैं. दवाइयां मध्य प्रदेश, जालंधर, रांची और पटना से मंगायी जाती हैं.

Next Article

Exit mobile version