प्रतिनिधि, गिरिडीह/पीरटांड़.
जमीन विवाद के मामले में अलकापुरी निवासी अनिल यादव की निर्मम हत्या कर दी गयी. खून से सनी हुई लाश पीरटांड़ के खुखरा मोड़ से पुलिस ने बरामद की है. पीरटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पालगंज खेताडाबर मार्ग स्थित खुखऱा मोड़ से थोड़े हो दूरी में मंगलवार दोपहर को प्लास्टिक में लिपटी हुई लावारिस शव को देखने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा होने लगी. मामले की सूचना स्थानीय थाना को दी गई. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गौतम कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इस बीच स्थानीय लोगों का भी जुटान हो गया था. इस बीच थाना प्रभारी गौतम कुमार भी पहुंच गये, जिसके बाद शव को झाड़ी से उठा कर सड़क पर लाया गया. प्लास्टिक खोलने के बाद शव देखा गया. शव पर कई जगह धारदार हथियार से हमला किये जाने का निशान मिला है. साथ ही गर्दन के साथ-साथ उंगली और हाथ को भी काट दिया गया था.नजदीकी लोगों ने की शव की शिनाख्त :
मंगलवार को अनिल यादव की हत्या की खबर जैसे ही गिरिडीह तक पहुंची, लोग शव को देखने के लिए पीरटांड़ पहुंच गये. अनिल यादव के नजदीकी लोगों ने शव की शिनाख्त की. अनिल यादव गिरिडीह पचंबा थाना क्षेत्र के अलकापुरी के पास इन दिनों रहता था. हालांकि वह तिसरी प्रखंड का रहने वाला है. पिछले कुछ दिनों से गिरिडीह में जमीन का कारोबार कर रहा था. मोबाइल भी बरामद : पुलिस ने शव को निकालते समय एक मोबाइल भी बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने जिस मोबाइल को बरामद किया है, उसे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त किया हुआ बताया जा रहा है. आशंका जतायी जा रही है कि जिसने भी अनिल यादव की हत्या की है, उसने साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से मोबाइल को तोड़-फोड़कर शव के साथ रख दिया था. इधर, अनिल यादव की हत्या से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार की रात करीब 10 बजे गिरिडीह टावर चौक के पास सड़क जाम कर दी. इस जाम स्थल पर पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, दिनेश यादव, चुन्नूकांत, नुनुलाल मरांडी समेत कई भाजपा के समर्थक भी पहुंचे. इधर, एसपी ने हत्याकांड की जांच के लिए एसआइटी का गठन कर दिया है.हत्या कहीं कर शव खुखरा मोड़ के पास वाहन से फेंका :
सूत्रों ने बताया कि अनिल यादव की हत्या कहीं और कर लाश को एक सादे रंग की कार पर लादकर लाया गया और खुखरा मोड़ के पास फेंक दिया गया. दोपहर में भारी बारिश भी हो रही थी. अपराधियों ने बारिश का फायदा उठाते हुए मंगलवार को लगभग तीन बजे लाश को सड़क के किनारे खुखरा मोड़ के पास चलती वाहन से ही फेंक दिया. पुलिस लाश बरामद करने के बाद ही जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस उस सीसीटीवी कैमरे का पता कर रही है, जो गिरिडीह से खुखरा मोड़ के बीच सड़क के किनारे कहीं लगा हो और आने जानेवाली गाड़ियों का फुटेज रिकॉर्ड ही हुई हो, ताकि मंगलवार को उस मार्ग से होकर गुजरी तमाम गाड़ियों की जांच पड़ताल की जा सके.कुछ दिनों पूर्व भी जमीन विवाद को लेकर अनिल यादव पर हुआ था हमला
: मिली जानकारी के अनुसार जमीन के कारोबार में शामिल अनिल यादव पर 25 जुलाई को सोनबाद में हमला हुआ था. बताया जाता है कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सोनबाद के पास कुछ लोगों ने अनिल यादव की काफी पिटाई की थी. अनिल यादव ने उस समय आरोप लगाया था कि सिहोडीह के संजय सिंह से उसका जमीन का लेन-देन चलता था. तीन लाख रुपये बकाया रखे हुए था और इसी बकाया को देने के लिए उसे बुलाया गया था. जब सह सोनबाद पहुंचा तो संजय सिंह और उसके लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी. घायल हालत में अनिल यादव को धनबाद के एसएनएमएमसीएच में इलाज के लिए भेजा गया था. इसके अलावा अनिल यादव ने कुछ दिन पूर्व फेसबुक पर भी नरेश वर्मा नामक जमीन के एक कारोबारी से पैसे को लेकर धमकी दी थी. हालांकि इस मामले में नरेश वर्मा ने किसी भी तरह की संलिप्तता से स्पष्ट इनकार किया है और कहा है कि एक जमीन में लेन-देन का मामला था. लेकिन उसे पैसा बढ़ाकर वापस कर दिया गया था. फेसबुक में झूठे तथ्यों को परोसा गया है.जांच कर अपराधियों को पुलिस अविलंब गिरफ्तार करे :
इधर, सांसद अन्नपूर्णा देवी के प्रतिनिधि व भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य दिनेश यादव ने अनिल यादव की हत्या पर गहरी संवेदना प्रकट की है और कहा है कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच जरूरी है. उन्होंने कहा कि पुलिस अविलंब इस मामले में जांच करे और दोषियों को गिरफ्तार करे.डुमरी एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआइटी गठित :
एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि पीरटांड़ के खुखरा मोड़ के पास जमीन कारोबारी अनिल यादव की लाश बरामद होने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है. इस टीम में डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार के अलावा पचंबा के थाना प्रभारी मंटू कुमार, बेंगाबाद के थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार, पीरटांड के थाना प्रभारी गौतम कुमार, मधुबन के थाना आभारी जगन्नाथ पैन, मुफस्सिल के थाना प्रभारी श्याम महतो और तकनीकी शाखा के जोधन महतो को शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि एसडीपीओ सुमित कुमार को त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है और शीघ्र ही अनुसंधान रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है