खेल मैदान पर भू-माफियाओं की नजर, ग्रामीणों ने सीओ को सौंपा ज्ञापन

गावां खेल मैदान पर भू-माफिया की नजर है. फर्जी दस्तावेज के सहारे मैदान पर अवैध कब्जा का प्रयास किया जा रहा है. इसको लेकर शुक्रवार को ग्रामीण एकजुट होकर अंचल कार्यालय पहुंचे और सीओ को ज्ञापन सौंपा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 12:07 AM

गावां खेल मैदान पर भू-माफिया की नजर है. फर्जी दस्तावेज के सहारे मैदान पर अवैध कब्जा का प्रयास किया जा रहा है. इसको लेकर शुक्रवार को ग्रामीण एकजुट होकर अंचल कार्यालय पहुंचे और सीओ को ज्ञापन सौंप कर मैदान में सरकारी बोर्ड लगाने की मांग की है. ज्ञापन में कहा गया है कि गावां खेल मैदान काफी पुराना है. लगभग 200 वर्षों से यहां सभी प्रकार के प्रखंड से लेकर जिला तक खेलकूद एवं सरकारी व गैर सरकारी कार्यक्रम का आयोजन होते आ रहा है. कुछ वर्षों से भू-माफिया द्वारा फर्जी कागजात बनाकर खेल मैदान को कब्जा करने की कोशिश की जा रही है. यह मैदान प्रखंड स्तर के धरोहर के रूप में जाना जाता है. यहां कई अभ्यर्थी जिला पुलिस जवान से लेकर डीएसपी लेवल तक की मुकाम को हासिल किया है. ज्ञापन में खेल मैदान में सरकारी बोर्ड लगाते हुए अवैध कब्जा करने वाले दोषियों को चिह्नित करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की गयी है. ज्ञापन में जिप सदस्य पवन चौधरी, मुखिया कन्हाय राम, संदीप बरनवाल, अमित कुमार बरनवाल, राजेश राय, विकास कुमार, पवन सिंह, विशाल पांडेय, राजेश तुरी, जीतू सिंह व नरेश राणा समेत कई लोगों का हस्ताक्षर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version