नम आंखों से दी गयी मृतक हवलदार को अंतिम विदाई
शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कैदी मो शाहिद अंसारी द्वारा सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी चौहान हेंब्रम की हत्या के बाद मंगलवार को मृतक का शव उनके पैतृक आवास पिंडाटांड़ (गांडेय) लाया गया. शव के गांव पहुंचते ही परिजनों की चीख-पुकार से इलाके का माहौल गमगीन हो गया.
शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कैदी मो शाहिद अंसारी द्वारा सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी चौहान हेंब्रम की हत्या के बाद मंगलवार को मृतक का शव उनके पैतृक आवास पिंडाटांड़ (गांडेय) लाया गया. शव के गांव पहुंचते ही परिजनों की चीख-पुकार से इलाके का माहौल गमगीन हो गया. सूचना पर पूर्व जिप सदस्य हीरालाल मुर्मू, गोपिन मुर्मू, सामाजिक कार्यकर्ता रमेश मुर्मू, जीतलाल मुर्मू, रामजीत मुर्मू समेत कई पहुंचे और परिजनों का ढांढस बंधाया. इधर मंगलवार की दोपहर विधि विधान के साथ ताराटांड़ थाना के सअनि मूसा खां, ओमप्रकाश राम, विनोद रविदास आदि की मौजूदगी में शहीद चौहान हेंब्रम को दफनाया गया. शहीद के अंतिम संस्कार के पूर्व अंतिम दर्शन को ले ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है