Loading election data...

बालू तस्करों पर लोस चुनाव परिणाम के बाद चलेगा कानून का डंडा : एसडीओ

एसडीओ बिपिन कुमार दूबे ने कहा कि लोकसभा चुनाव में व्यस्तता के कारण बालू तस्करों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पा रही है. चुनाव परिणाम के बाद बालू तस्करों के खिलाफ कानून का डंडा चलाया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 1:39 AM
an image

बिरनी. एसडीओ बिपिन कुमार दूबे ने कहा कि लोकसभा चुनाव में व्यस्तता के कारण बालू तस्करों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पा रही है. चुनाव परिणाम के बाद बालू तस्करों के खिलाफ कानून का डंडा चलाया जायेगा. कहा कि पदाधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार व धक्का-मुक्की मामले में प्राथमिकी दर्ज की गया है. इस मामले में भी चुनाव के बाद कार्रवाई होगी. वहीं प्रधानमंत्री व अबुआ आवास बनाने वाले लोग स्थानीय मुखिया के लेटर पेड पर लिखित लें, उन्हें कार्रवाई से मुक्त रखा जायेगा. मालूम रहे कि बिरनी प्रखंड की बराकर, इरगा समेत अन्य छोटी-बड़ी नदियों से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टर अवैध बालू का उठाव कर तस्करी किया जा रहा है. इसे राज्य सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपये का राजस्व के साथ-साथ पर्यावरण पर भी खतरा मंडराने लगा है. इतना ही नहीं बालू तस्कर नियम निर्देश की धज्जियां उड़ाते हुए पुलों से सटे बालू का उठाव कर रहे हैं, जिससे बड़े-बड़े पुलों का अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है और कभी भी बड़ी घटना घट सकती है. बावजूद इस ओर किसी भी अधिकारी और ना ही राज्य सरकार का. ज्ञात हो कि लगभग डेढ़ माह पूर्व बिरनी सीओ सारांश जैन व थाना प्रभारी राजीव कुमार ने चानो से अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जब्त करते हुए चालक को हिरासत में लिया था. लेकिन, चानो के उग्र ग्रामीणों व बालू तस्कर ने अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की व दुर्व्यवहार करते हुए अवैध बालू लदे ट्रैक्टर व चालक को भगा ले जाने में सफल हुए थे. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज भी की गयी थी, लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं हुई. इससे बालू तस्करों का मनोबल बढ़ा हुआ है और धड़ल्ले से बालू की तस्करी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version