विधिक सहायता केंद्र ने भाइयों का विवाद को सलटाया

विधिक सहायता केंद्र सरिया ने भाइयों के बीच चल रहे आपसी घरेलू व जमीन विवाद का निपटारा किया. सभी भाइयों को आपस में मिलजुल कर शांतिपूर्वक रहने की नसीहत दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 12:26 AM

सरिया. विधिक सहायता केंद्र सरिया ने भाइयों के बीच चल रहे आपसी घरेलू व जमीन विवाद का निपटारा किया. सभी भाइयों को आपस में मिलजुल कर शांतिपूर्वक रहने की नसीहत दी गयी. मामला बड़की सरिया नगर पंचायत क्षेत्र के चंद्रमारणी का है. स्व तिलक महतो के पुत्र विमल महतो, हीरामणि महतो व अशोक प्रसाद में काफी समय से घरेलू विवाद चल रहा था. इसके कारण घर में अशांति का माहौल था. तीनों भाइयों के आग्रह पर विधिक सहायता केंद्र ने पहल की. जागेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में पंचायत हुई. पंचायत में तीनों भाइयों ने पंचों के निर्णय को मानने पर सहमति जतायी. इसके बाद तीनों भाइयों ने पंचों के बीच अपनी-अपनी बातें रखी. पंचों ने घर से संबंधित जमीन का बंटवारा कर दिया, ताकि तीनों भाई अलग-अलग मकान बना सके. आंगन का रखरखाव तथा साफ सफाई सभी मिलकर करेंगे. कहा गया कि जब तक मां रहेंही, तीनों भाई तथा उनके परिजन व बच्चे अच्छे ढंग से सेवा करेंगे. पंचों ने तीनों भाइयों से मां के व्यक्तिगत खर्च के लिए निर्धारित राशि समय पर देने के लिए कहा. तीनों भाइयों व उनके परिवार को एक-दूसरे से मिलाया और शांतिपूर्वक रहने की नसीहत दी. मौके पर पीएलवी कृष्ण प्रसाद, बंधन यादव, लक्ष्मी नारायण प्रसाद, मुन्ना प्रसाद, बोधलाल प्रसाद, बसंत प्रसाद, नीलकंठ प्रसाद कुशवाहा, कन्हैया प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, उमेश वर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version