विश्व धूम्रपान निषेध दिवस पर कानूनी जागरूकता सह साक्षरता शिविर

जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के सचिव सोनम बिश्नोई के नेतृत्व में शुक्रवार को सदर अस्पताल गिरिडीह में विश्व धूम्रपान निषेध दिवस पर कानूनी जागरूकता सह साक्षरता शिविर आयोजित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 11:23 PM

गिरिडीह. जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के सचिव सोनम बिश्नोई के नेतृत्व में शुक्रवार को सदर अस्पताल गिरिडीह में विश्व धूम्रपान निषेध दिवस पर कानूनी जागरूकता सह साक्षरता शिविर आयोजित किया गया. मौके पर सीएस डॉ शिव प्रसाद मिश्रा ने बताया कि 25 मई से चल रहे अंतर्राष्ट्रीय धूम्रपान निषेध सप्ताह के दौरान बरती जानेवाली हिदायतों के आलोक में जरूरी जागरूकता में सभी की सहभागिता की अपेक्षा की. उक्त कार्यक्रम झालसा के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा के अध्यक्ष मनोज प्रसाद के आदेशानुसार आयोजित किया गया. लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के नजमुल हसन ने बताया कि हालांकि भारत में भी सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान पर पाबंदी है. इसका मक़सद तम्बाकू नियंत्रण क़ानून के प्रभावी क्रियान्वयन और तम्बाकू के हानिकारक प्रभावों को लेकर लोगों जागरूक करना है. लीगल एंड डिफेंस के गौरी शंकर सहाय ने भी विचार व्यक्त किया. मौके पर लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के सभी सदस्य ने अपने-अपने विचार रखे. दूसरी ओर मकतपुर चौक में मजदूरों को धूम्रपान से होने वाले बीमारियों के बारे में भी जानकारी दी गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में पीएलभी दिलीप कुमार, अशोक कुमार वर्मा, सुनील कुमार, अनवारुल हक की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version