22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड कार्यालय में अधिकारी व कर्मियों की पदस्थापना की मांग को ले मुख्यमंत्री को पत्र

गिरिडीह जिले का प्रमुख व्यावसायिक शहर सरिया को 2008 में प्रखंड का दर्जा मिला. इसके 16 साल पूरे होने को हैं. लेकिन अब तक सरकार की ओर से विभिन्न विभागों में कर्मचारियों की पदस्थापना नहीं की जा सकी है.

सरिया.

गिरिडीह जिले का प्रमुख व्यावसायिक शहर सरिया को 2008 में प्रखंड का दर्जा मिला. इसके 16 साल पूरे होने को हैं. लेकिन अब तक सरकार की ओर से विभिन्न विभागों में कर्मचारियों की पदस्थापना नहीं की जा सकी है. इस कारण लोगों को जरूरी कार्यालय संबंधित कार्य को पूरा करवाने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में सरिया प्रखंड प्रमुख प्रीति कुमारी ने झारखंड के मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराया है. पत्र के माध्यम से कहा गया है कि सरिया को प्रखंड का दर्जा मिलने के बाद सरकार की ओर से अब तक प्रखंड विकास पदाधिकारी, क्लर्क तथा अनुसेवक की ही स्थापना सुनिश्चित हो पायी है. प्रखंड के मुख्य कर्मी जैसे बीपीआरओ, बीसीईओ, एमओ, जीपीएस, पंचायत सेवक, जन सेवक आदि की पद स्थापना नहीं हो पायी है. कई प्रमुख विभाग पेयजल स्वच्छता विभाग, शिक्षा विभाग, बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि की स्थापना भी नहीं हो पायी है. पत्र के माध्यम से कहा गया है कि एक स्वस्थ प्रखंड के लिए उक्त विभागों की सख्त आवश्यकता है. इसके अभाव में दूसरे प्रखंड से प्रभारी के रूप में अधिकारियों की प्रति नियुक्ति कर सिर्फ खानापूर्ति कराई जा रही है. कर्मियों की कमी होने से प्रखंड मुख्यालय से पंचायत मुख्यालयों की दूरी अधिक रहने के कारण लाभुकों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. प्रखंड प्रमुख द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को कई बार लिखित मांग पत्र भी दिया जा चुका है. परंतु इसपर अब तक कोई पहल नहीं हो सका. मुख्यमंत्री से मांग की गयी है कि उक्त विभागों की स्थापना तथा संबंधित अधिकारी-कर्मियों की नियुक्ति अविलंब की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें