Giridih News: एंबुलेंस चालक को बर्खास्त करने की मांग को ले डीसी को पत्र

Giridih News:

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 9:53 PM
an image

एंबुलेंस चालक की लापरवाही से युवक की हुई मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश भड़क गया. बडकीटांड़ पंचायत के पेसराटांड़ गांव के ग्रामीणों ने डीसी व सिविल सर्जन को आवेदन देकर बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल में ऑन ड्यूटी एंबुलेंस चालक को बर्खास्त करते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि मंगलवार की शाम को रूपन मरांडी और उसका पुत्र रंजीत मरांडी की तबीयत बिगड़ गयी. देर रात को स्थिति गंभीर होने के बाद ग्रामीणों को जानकारी मिली. ग्रामीण पीड़ित के घर गये और रात के तीन बजे 108 नंबर एंबुलेंस चालक को फोन किया. उसने टालमटोल करते हुए गिरिडीह व गांडेय के एंबुलेंस सेवा से बात करने की बात कही. डेढ़ घंटे इंतजार के बाद भी जब एंबुलेंस नहीं आयी, तो साढ़े चार बजे बगल गांव के एक ऑटो से दोनों को बेंगाबाद के एक निजी अस्पताल ले गये. लेकिन तब तक रंजीत मरांडी की स्थिति काफी खराब हो चुकी थी. उसे रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, रूपन मरांडी का बेंगाबाद के निजी अस्पताल में इलाज जारी है. ग्रामीण हेमलाल टुडू, शिवलाल टुडू, छोटेलाल मरांडी, श्यामलाल मरांडी, मनीष मरांडी, अनिल मरांडी, राजेंद्र मुर्मू, रामलाल मरांडी, अंकित मरांडी सहित अन्य ने युवक की मौत के लिए एंबुलेंस चालक को दोषी ठहराते हुए उसे बर्खास्त करने और उसपर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग अधिकारियों से की है. वहीं, इसकी जानकारी मुख्यमंत्री, गांडेय विधायक, स्वास्थ्य मंत्री और राज्य के सचिव को पत्र के माध्यम से देकर आवश्यक पहल की मांग की है. इधर, युवक की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version