नल जल योजना की जांच को ले डीसी को पत्र
बगोदर प्रखंड की पोखरिया पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत हुए कार्य में लापरवाही की जांच को लेकर पंचायत समिति सदस्य गौतम कुमार उपायुक्त को पत्र लिखा है. कहा है कि पोखरिया के अंतर्गत तारानारी गांव में जल जीवन मिशन के तहत घर घर नल जल की व्यवस्था का प्रावधान है.
बगोदर.
बगोदर प्रखंड की पोखरिया पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत हुए कार्य में लापरवाही की जांच को लेकर पंचायत समिति सदस्य गौतम कुमार उपायुक्त को पत्र लिखा है. कहा है कि पोखरिया के अंतर्गत तारानारी गांव में जल जीवन मिशन के तहत घर घर नल जल की व्यवस्था का प्रावधान है. लेकिन, संवेदक और अधिकारी के मिली भगत के कारण ड्राई बोरिंग व बिना पानी की उपलब्धता की जांच किये ही पाइपलाइन का काम किया गया है. इससे लोगो को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है. कहा कि घटिया काम के कारण पांटी लीक कर रही है. इसे लेकर स्थानीय जन प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने संवेदक से सुधार की मांग की, लेकिन संवेदक ने कोई पहल नहीं की. पंसस ने मामले को लेकर जांच की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है