हजारीबाग के टाटीझरिया का रहने वाला है आरोपी, एक मोबाइल फोन भी बरामद
गिरिडीह.
गिरिडीह पुलिस ने नक्सलियों के नाम पर लेवी वसूलने और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार आरोपी हजारीबाग जिले के टाटीझरिया का रहने वाला चुन्नूलाल मुर्मू है. चुन्नूलाल मुर्मू के पास से पुलिस ने नक्सलियों से जुड़े पर्चा, रशीद व दो मोबाइल फोन भी जब्त किये हैं. मामले की जानकारी देते हुये गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि रविवार की शाम करीब 4.30 बजे गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग माओवादी से जुडे व्यक्ति हैं, वे माओवादी के नाम पर लेवी वसूली करने का काम करते हैं. इसके साथ ही सूचना मिली कि लेवी वसूलने और आपराधिक गतिविधि को अंजाम देने के लिए बगोदर-सरिया के गैंड़ा-संतरुपी जंगल के आस-पास क्षेत्रों में बाइक से घूम रहे हैं. सूचना का सत्यापन करने के बाद बगोदर-सरिया के एसडीपीओ धनंजय कुमार राम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने संतुरपी जंगल में पुलिस पार्टी को देख भाग रहे आरोपियों में से एक को दौड़ाकर पकड़ा. पकड़े गये अपराधी की तलाशी ली गयी तो उसके पास से बरामद माओवादियों से संबंधित पर्चा व एक मोबाइल फोन जब्त किया गया. इस संबंध में बगोदर थाना में आईपीसी की धारा 385, 387, 34 व 17 सीएलए एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है