Giridih News: रामकृष्ण डीएवी स्कूल में लाइफ चेंजिंग मोटिवेशनल सेमिनार
Giridih News: श्री रामकृष्ण डीएवी पब्लिक स्कूल सरिया में मंगलवार को लाइफ चेंजिंग मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया. विद्यालय के प्राचार्य आरके सिंह ने मुख्य अतिथि को मुख्य संसाधक जाने-माने प्रसिद्ध प्रेरक वक्ता डॉ राहुल रंजन का स्वागत पौधा देकर स्वागत किया.
इस सेमिनार में कक्षा दसवीं और बारहवीं के छात्र शामिल थे. डॉ राहुल रंजन ने आगामी होने वाले बोर्ड की परीक्षा पर विशेष चर्चा कर कहा कि अक्सर छात्र बोर्ड परीक्षा को लेकर हताश और निराश हो जाते हैं और परीक्षा में अपनी क्षमता के अनुसार अंक प्राप्त नहीं कर पाते. साथ ही छात्र अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सही मार्गदर्शन और सटीक लक्ष्य का निर्धारण न कर पाने के कारण अपने जीवन में सफल नहीं हो पाते. कुछ छात्र ऐसे भी होते हैं, जो परीक्षा के तनाव में आकर गलत कदम उठा लेते हैं, जो सर्वथा अनुचित है. डॉ रंजन ने कहा कि उन्हें हमेशा सकारात्मक सोच और उचित लक्ष्य का निर्धारण कर लगातार मेहनत करनी चाहिए, तभी वह लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. इस सेमिनार में छात्रों ने भी कई सवाल रखे, जिसका डॉ रंजन ने समाधान किया. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक इंदेश कुमार चौबे, एसके मिश्रा, मदन साव, बीके ठाकुर, प्रभात यादव तथा अन्य कई शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है