बैडमिंटन टूर्नामेंट से दिया गया ट्रैफिक नियम पालन का संदेश
अभियान चलाकर लोगों को दी जा रही ट्रैफिक नियमों की जानकारी
बस स्टैंड रोड स्थित इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार को 11 बजे उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. बताया कि झारखंड सरकार के निर्देश पर एक से 31 जनवरी तक राज्य भर में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी के निमित बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके माध्यम से लोगों को ट्रैफिक रूल के नियमों के साथ-साथ जीवन कितना जरूरी है, इसकी जानकारी दी जा रही है. उपायुक्त ने कहा कि सभी की जिंदगी बहुत महत्वपूर्ण होती है. ऐसी स्थिति में सभी को यातायात नियम के मानकों को पालन करते हुए वाहन चलाना चाहिए. कहा कि दोपहिया वाहन चालकों और पीछे बैठे लोगों के लिए हेलमेट और चार पहिया वाहन चालकों व अन्य सवारियों के लिए सीट बेल्ट बहुत ही जरूरी है. ककोई भी चालक नशे में वाहन न चलाएं. कई बार नशे के कारण चालक के साथ-साथ अन्य दूसरे वाहन और उनके सवारी को क्षति पहुंचती है.स्कूलों व कॉलेजों में भी चलेगा अभियान
स्कूलों व कॉलेजों में भी जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा. साथ ही बसों की भी जांच की जायेगी. उन्होंने लोगों से अपने गाड़ियों की बीच-बीच में चेकअप कराने की अपील की. कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन लगातार इस अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर लगा है. मौके पर डीटीओ शैलेश प्रियदर्शी, एसडीओ श्रीकांत यशवंत विस्पुते, डीएफओ मनीष तिवारी, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, डीएसपी टू कौशर अली, साकेत भारती, नंदकिशोर पंडित, सौरव श्रीकांत, एमवीआइ मो इरफान अहमद, शुभम लाल, गौरीशंकर, रोड सेफ्टी मैनेजर मो वाजिद, इंडोर स्टेडियम के संचालक मुकेश कुमार, उमेश कुमार, रौशन कुमार, मीडिया प्रभारी विनोद शर्मा समेत अन्य विभाग के अधिकारी व खिलाड़ी उपस्थित थे.मिलन समारोह का हुआ आयोजनशाम सात बजे बिजय इंस्टीट्यूट के प्रांगण में नववर्ष मिलन समारोह सह जूनियर वर्ग केल िए बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट का आयोजक संयोजक डॉ तारकनाथ देव, सह संयोजक क्लब के बैडमिंटन सचिव रोहित कुमार श्रीवास्तव थे. शुरुआत में मुख्य अतिथि उपायुक्त का स्वागत क्लब के सचिव राजेंद्र त्रिपाठी ने पुष्प गुच्छ देकर किया. इसके बाद क्लब के सह सचिव विजय साव ने उपायुक्त को स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप दिया. इसके बाद डीएवी नेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता की उपविजेता कृतिका कृष्णा को उपायुक्त ने सम्मानित किया. क्लब के सदस्य रोहित श्रीवास्तव, राजू सिंह, संजीत कुमार, नितेश नंदन और संतोष सिंह को हाल ही में नोवामुंडी में टाटा स्टील द्वारा आयोजित दस किमी की मैराथन में फिनिशर मेडल प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया. संचालन संतोष शर्मा ने किया रेफरी रोहित कुमार श्रीवास्तव थे. मौके पर सीताराम केडिया, ओम प्रकाश, हिमांशु कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है