उप नगर आयुक्त ने पूजा पंडालों का किया निरीक्षण
गिरिडीह.
नगर निगम के उप नगर आयुक्त प्रशांत कुमार लायक ने सोमवार को कई पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी बातों की जानकारी हासिल की. उन्होंने एकेडेमी, आम बगान, सिहोडीह सहित पचंबा रोड अवस्थित पूजा पंडालों का जायजा लिया. पूजा समिति के पदाधिकारियों से मुलाकात कर व्यवस्था की जानकारी हासिल की. बताया कि भ्रमण के दौरान व्यवस्था में कमियों की जानकारी ली गयी. कमियों को दूर कर प्रकाश व साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखी जायेगा. कहा कि पंडालों तक जाने वाले लाइट को दुरुस्त किया जा रहा है. नये लाइट भी लगाये जा रहे हैं. जहां खराब लाइट ठीक किये जा रहे हैं. निगम के कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि कहीं भी प्रकाश की कमी ना हो. इस दिशा में तेजी से काम हो रहा है. मंगलवार तक सभी व्यवस्था दुरुस्त हो जायेगी. कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूजा पंडाल जाने वाले रास्तों में स्टोन डस्ट भी बिछाया जा रहा है. कुछ पूजा पंडाल के सामने स्थित नाली में स्लैब टूटा मिला. निगम कर्मियों को इसे भी ठीत करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों परिसदन में पूजा समितियों के साथ बैठक हुई थी. बैठक में जो समस्या आयी थी, उसका समाधान कर दिया गया है. एक दो दिनों में सभी कुछ बेहतर हो जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है