Giridih News:प्रकाश व्यवस्था व साफ-सफाई रखी जायेगी दुरुस्त : प्रशांत लायक

Giridih News:नगर निगम के उप नगर आयुक्त प्रशांत कुमार लायक ने सोमवार को कई पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी बातों की जानकारी हासिल की.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 10:52 PM
an image

उप नगर आयुक्त ने पूजा पंडालों का किया निरीक्षण

गिरिडीह.

नगर निगम के उप नगर आयुक्त प्रशांत कुमार लायक ने सोमवार को कई पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी बातों की जानकारी हासिल की. उन्होंने एकेडेमी, आम बगान, सिहोडीह सहित पचंबा रोड अवस्थित पूजा पंडालों का जायजा लिया. पूजा समिति के पदाधिकारियों से मुलाकात कर व्यवस्था की जानकारी हासिल की. बताया कि भ्रमण के दौरान व्यवस्था में कमियों की जानकारी ली गयी. कमियों को दूर कर प्रकाश व साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखी जायेगा. कहा कि पंडालों तक जाने वाले लाइट को दुरुस्त किया जा रहा है. नये लाइट भी लगाये जा रहे हैं. जहां खराब लाइट ठीक किये जा रहे हैं. निगम के कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि कहीं भी प्रकाश की कमी ना हो. इस दिशा में तेजी से काम हो रहा है. मंगलवार तक सभी व्यवस्था दुरुस्त हो जायेगी. कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूजा पंडाल जाने वाले रास्तों में स्टोन डस्ट भी बिछाया जा रहा है. कुछ पूजा पंडाल के सामने स्थित नाली में स्लैब टूटा मिला. निगम कर्मियों को इसे भी ठीत करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों परिसदन में पूजा समितियों के साथ बैठक हुई थी. बैठक में जो समस्या आयी थी, उसका समाधान कर दिया गया है. एक दो दिनों में सभी कुछ बेहतर हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version