लायंस क्लब ऑफ राजधनवार का 35वां पदस्थापना समारोह रविवार को प्लस टू उच्च विद्यालय राजधनवार के सभागार में मनाया गया. समारोह के मुख्य अतिथि उप जिलापाल सुभ्रा मजूमदार व विशिष्ट अतिथि वित्त विभाग के संयुक्त सचिव विजय कुमार व पूर्व जिलापाल सिद्धार्थ मजूमदार ने नये सत्र के पदाधिकारियों को उनका दायित्व समझाया तथा पद की शपथ दिलायी. सत्र 2024-2025 के लिए अनिल कुमार अध्यक्ष, अरविंद कुमार सचिव व विकास संथालिया कोषाध्यक्ष बनाये गये हैं. क्लब के उत्पल कुमार, रवि वर्मा, पंकज कुमार, सुरेश कुमार, प्रो अनिल बरनवाल, राजकुमार वर्मा, शिवनंदन प्रसाद आदि सदस्यों को अन्य पदों पर नियुक्त किया गया. मुख्य अतिथि ने चयनित पदाधिकारी व सदस्यों को संस्था का बैच लगाकर व बुके देकर सम्मानित किया. मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने कहा कि लायंस क्लब सेवा करने वाली 106 साल पुरानी और 210 देशों में फैली एक विशालतम संस्था है, जो जरूरतमंद लोगों की सेवा करती है. सेवा की दिशा में राजधनवार लायंस क्लब का प्रयास सराहनीय है. गर्व है कि हम लायंस क्लब के सदस्य है और एक साथ मिलकर समाज के सभी वर्गों के उत्थान के कार्यो में सक्रिय रूप से योगदान करते रहे हैं. समारोह में पूर्व अध्यक्ष दीपक कुमार सोनी, रवि, दयानंद प्रसाद, संदीप कुमार, मनीष कुमार, रौशन कुमार, डॉ सहदेव बर्णवाल, विजय कसेरा, बासुदेव प्रसाद, मुकेश प्रसाद साहा, आशीष कुमार, मुन्ना बर्णवाल, उत्तम कुमार, सुनील अग्रवाल, संजय अग्रवाल, दिनेश संथालिया, सुरेंद्र साहू, सोनी देवी, संगीता देवी, सुधा बर्णवाल, ममता बर्णवाल, नीतू देवी, अनीता देवी, सुजाता साहू, सरिता देवी, ज्योति कुमारी, रिया कुमारी, सुमन कुमारी, दीप्ति देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है