गावां के जंगली क्षेत्र में संचालित हो रही शराब की भट्ठियां
गावां थाना क्षेत्र के जंगली क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक अवैध देशी शराब की भट्ठियों का संचालन इन दिनों हो रहा है. डुमरझारा और गरहीसांख समेत अन्य स्थानों में यह धंधा चल रहा है. बता दें कि गावां के जंगली क्षेत्र की सीमा बिहार के नवादा और जमुई जिले से सटी हुई है.
गावां थाना क्षेत्र के जंगली क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक अवैध देशी शराब की भट्ठियों का संचालन इन दिनों हो रहा है. डुमरझारा और गरहीसांख समेत अन्य स्थानों में यह धंधा चल रहा है. बता दें कि गावां के जंगली क्षेत्र की सीमा बिहार के नवादा और जमुई जिले से सटी हुई है. बिहार में शराब बंदी के कारण इन क्षेत्रों में तेजी से अवैध शराब का कारोबार संचालित हो रहा है. इन भट्ठियों में प्रतिदिन सैकड़ों लीटर अवैध शराब की चुलाई कर गावां प्रखंड समेत बिहार के इलाकों में सप्लाई की जाती है. जानकारी के अनुसार डुमरझारा और गरहीसांख के अलावा बरमसिया, खेसनरो, दूधपनिया, कुरहा में भी अवैध शराब की चुलाई हो रही है. समय-समय पर वन विभाग व गावां थाना द्वारा अभियान चलाकर भट्ठियों को ध्वस्त किया जाता है, लेकिन कुछ समय बाद यह पुन: बेरोकटोक शुरू हो जाता है. इस अवैध धंधे में जंगल को भी व्यापक नुकसान पहुंचता है. अवैध धंधेबाजों का सूचना तंत्र इतना मजबूत है कि पुलिस के आने की सूचना धंधेबाजों पहले ही लग जाती है. इसके कारण टीम के आने से पहले ही फरार हो जाते हैं. इस धंधा को कई सफेदपोशों का भी संरक्षण मिल रहा है. इसलिए उनका मनोबल बढ़ा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है