होटल से लेकर दुकानों तक में खुलेआम बिक रही शराब

इन दिनों गांडेय के नामचीन होटलों, किराना से लेकर जूते-चप्पल की दुकानों व गुमटियों में खुलेआम देशी-विदेशी शराब की बिक्री हो रही है. इसकी खरीद-बिक्री का आलम यह है कि शराब बंदी के दौरान उक्त दुकानों-होटलों में शराब की कीमत डेढ़ गुना हो जाती है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 12:09 AM

गांडेय.

इन दिनों गांडेय के नामचीन होटलों, किराना से लेकर जूते-चप्पल की दुकानों व गुमटियों में खुलेआम देशी-विदेशी शराब की बिक्री हो रही है. इसकी खरीद-बिक्री का आलम यह है कि शराब बंदी के दौरान उक्त दुकानों-होटलों में शराब की कीमत डेढ़ गुना हो जाती है. शराब के इस गोरखधंधे की चर्चा हर जुबां पर होने के बाद भी पुलिस प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. जानकारी के अनुसार पिछले कई वर्षों से गांडेय बाजार, मोहदा मोड़, गांधी नगर, अहिल्यापुर, तारा टांड, बुधुडीह, महेशमुंडा समेत कई गांवों के होटल से लेकर दुकानों में शराब की खरीद-बिक्री जोरों पर है. शराबबंदी होने पर दुकानदारों व होटल संचालकों की तो चांदी कटती है. वह डेढ़ गुना कीमत में शराब बेची कर मालामाल हो रहे हैं. लेकिन उत्पाद विभाग व पुलिस-प्रशासन इस अवैध कारोबार के प्रति गंभीर नहीं दिख रही है. मालूम रहे कि चुनाव को लेकर दो दिन पूर्व से ड्राई डे घोषित है, लेकिन इसका असर भी दुकानदारों व होटल संचालकों पर नहीं दिखा.

अवैध कारोबार के खिलाफ होगी कार्रवाई : थाना प्रभारी :

गांडेय थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह ने कहा कि शराब के अवैध कारोबार की सूचना मिल रही है. जल्द ही छापेमारी कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version