Giridih News. झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन की हड़ताल जारी
Giridih News. छह सूत्री मांगों को लेकर झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन की हड़ताल 15 वें दिन भी जारी रही. इस कारण एक ओर जहां नगर निगम कार्यालय का कामकाज पूरी तरह ठप है, तो दूसरी ओर नागरिक सुविधा भी बाधित हो गयी है.
फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष ने किया आंदोलन को चरणबद्ध और सघन करने का ऐलान
गिरिडीह.
छह सूत्री मांगों को लेकर झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन की हड़ताल 15 वें दिन भी जारी रही. इस कारण एक ओर जहां नगर निगम कार्यालय का कामकाज पूरी तरह ठप है, तो दूसरी ओर नागरिक सुविधा भी बाधित हो गयी है. शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में गंदगी पसरी हुई है. कर्मचारी कार्यालय के मुख्य द्वार के समक्ष बैठकर राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश जता रहे हैं. इस बाबत झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि बार-बार के आश्वासन के बावजूद राज्य सरकार ने मांगों की पूर्ति नहीं की है. कहा कि अब आंदोलन तेज किया जायेगा. उन्होंने बताया कि शनिवार को शहरी क्षेत्र में रैली निकाली जायेगी और जनता को हड़ताल की वजह बतायी जायेगी. कहा कि 11 सितंबर को नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री के आवास पर भूख हड़ताल की जायेगी. उसी दिन जेल भरो अभियान की घोषणा की जायेगी. नगर निगम व निकाय के कर्मचारी डीसी के पास जाकर सपरिवार जेल भेजने का आग्रह करेंगे. कहा कि कर्मियों की सुरक्षा, बीमा, दैनिक वेतन भोगी कर्मियों के नियमितीकरण, सेवानिवृत्त कर्मियों को पेंशन सहित कुल छह मांगों को लेकर आंदोलन चल रहा है. हड़ताल पर लखन हरिजन, लखन शर्मा, गोपाल राणा, प्रदीप सिन्हा, रामकुमार सिन्हा सहित सभी कर्मी हड़ताल पर डटे हुए हैं.जगह-जगह कचरों का अंबारशहरी क्षेत्र के कई इलाकों में कचरों का ढेर लग गया है. निगम क्षेत्र के पचंबा, बक्सीडीह रोड, शांतिभवन के सामने, बीबीसी मोड़, अलकापुरी समेत कई इलाकों में गंदगी पसरी हुई है. मुख्य सड़कों के अलावे मोहल्लों की सड़कों की अगल-बगल गंदगी जमा है. नालियां बजाबजा रही हैं. दुर्गंध से लोग परेशान हैं. सड़क के किनारे गंदगी के बीच लोगों को आवागमन करना पड़ता है. इधर, आउटसोर्सिंग कंपनी के जरिये नगर प्रशासक ने कुछ इलाकों में सफाई करायी है. स्थानीय लोगों ने सभी जगहों पर जमा कचरा के उठाव कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है