Giridih News :11 लाख रुपये की लागत से बना सामुदायिक शौचालय में लटक रहा ताला

Giridih News :सरिया प्रखंड परिसर में 11 लाख रुपये की लागत से बने सामुदायिक शौचालय में ताला लटक रहा है. इससे यहां आने वाले लोगों को परेशानी हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 11:31 PM
an image

जिप मद से सरिया प्रखंड कार्यालय परिसर में पांच वर्ष पूर्व हुआ था निर्माणसरिया प्रखंड परिसर में 11 लाख रुपये की लागत से बने सामुदायिक शौचालय में ताला लटक रहा है. इससे यहां आने वाले लोगों को परेशानी हो गयी. अनुमंडल, अंचल व प्रखंड कार्यालय में कार्यों को लेकर प्रतिदिन काफी संख्या में लोग यहां आते हैं. उनकी सुविधा के लिए फोर सीटेड इस शौचालय का निर्माण जिला परिषद मद से वित्तीय वर्ष 2018-19 में हुआ था. इसका उद्घाटन 15 अक्तूबर 2019 को जिप सदस्य अनूप कुमार पांडेय ने किया था. उद्घाटन के बाद जिप सदस्य ने शौचालय की चाबी तत्कालीन बीडीओ को सौंप दी थी. पांच वर्षों से अधिक समय बीतने के बाद भी शौचालय का ताला नहीं खुला है. कई बीडीओ ने सरिया प्रखंड मुख्यालय में योगदान दिया, लेकिन किसी ने सामुदायिक शौचालय खुलवाने की पहल नहीं की. व्यवस्था तथा रख-रखाव के अभाव में लटके हुए ताले में जंग लग गया और भवन की स्थिति भी खराब हो गयी.

क्या कहते हैं जिप सदस्य

जिप सदस्श्रीय अनूप कुमार पांडेय ने बताया कि यहां प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आना-जाना लगा रहता है. सामुदायिक शौचालय नहीं रहने की स्थिति में लोगों को परेशानी होती है. उद्घाटन के बाद इसकी चाबी तत्कालीन बीडीओ शशि भूषण वर्मा को दी गयी घी. तब से अभी तक पांच बीडीओ ने योगदान दिया, लेकिन अभी तक किसी ने इस सामुदायिक शौचालय की उपयोगिता पर ध्यान नहीं दिया. शौचालय में ताला लटका रहना दुर्भाग्यपूर्ण है. इस पर संबंधित अधिकारी को संज्ञान लेना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version