लोक अदालत से मामलों के निष्पादन में आयी तेजी : राजेश शंकर
व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत में 48481 मामलों का निष्पादन हुआ. जबकि, 16 करोड़ 30 लाख 16 हजार रुपये सुलहनीय राशि प्राप्त हुई. मुख्य अतिथि ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सुलभ, सस्ता एवं त्वरित न्याय प्रदान करने हेतु माननीय नालसा, नयी दिल्ली के निर्देश पर पूरे देश में किया जा रहा है.
व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत में 48481 मामलों का निष्पादन हुआ. जबकि, 16 करोड़ 30 लाख 16 हजार रुपये सुलहनीय राशि प्राप्त हुई. इसके पूर्व राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन झारखंड उच्च न्यायालय रांची के न्यायाधीश राजेश शंकर, प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह के अध्यक्ष मनोज प्रसाद, कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राजकमल मिश्रा, उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय ने संयुक्त रूप से किया. हाइकोर्ट के न्यायाधीश राजेश शंकर ने दो महिला पक्षकारों के हाथ से दीप प्रज्वलन करवा प्रक्रिया की शुरुआत करायी. मुख्य अतिथि ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सुलभ, सस्ता एवं त्वरित न्याय प्रदान करने हेतु माननीय नालसा, नयी दिल्ली के निर्देश पर पूरे देश में किया जा रहा है. आज का दिन आमजनों एवं पक्षकारों को ही समर्पित है. इस राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान पक्षकार अपने मुकदमों को आपसी सहमति एवं सुलह समझौते के आधार पर निष्पादित करवा कर न सिर्फ मुकदमेबाजी से बच सकते हैं, बल्कि आपस में भाईचारा व बंधुभाव स्थापित कर समाज में मिसाल कायम कर सकते हैं. राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजनों से पक्षकारों को अपने मामलों में त्वरित निष्पादन का लाभ तो मिलता ही है साथ ही साथ न्यायालय का बोझ भी कम होता है. इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय आपराधिक मामलों, पारिवारिक मामलों, सिविल मामलों, बैंक मामलों, वाहन दुर्घटना वाद से संबंधित मामलों, बिजली, वन, उत्पाद, माप तौल, खाद्य सुरक्षा इत्यादि विभागों से संबंधित मामलों का निष्पादन लोक अदालतों के माध्यम से होने से आम जनों को काफी राहत मिलता है. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह के अध्यक्ष मनोज प्रसाद ने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कुल 13 पीठों का गठन किया गया है. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि जिला प्रशासन भी न्यायपालिका के साथ तालमेल स्थापित कर हरसंभव मदद करने के लिए तत्पर है. जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय ने भी संबोधित किया.
16 करोड़ 30 लाख 16 हजार राशि प्राप्त हुई
कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह की सचिव सोनम बिश्नोई ने किया. कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री लिटिगेशन एवं लंबित कुल 48481 मामलों का निष्पादन किया गया. इसमें कुल 16 करोड़ 30 लाख 16 हजार रुपए की सुलहनीय राशि संबंधित पक्षकारों व राजस्व के रूप में विभिन्न विभागों को प्राप्त हुआ है. इस क्रम में मोटर वाहन दुर्घटनावाद के कुल 62 मामलों का निष्पादन करते हुए उनके लाभुकों के बीच 7 करोड़ 47 लाख रुपए का चेक का वितरण किया गया. इस दौरान पर्यावरण संरक्षण को ले व्यवहार न्यायालय परिसर में पौधरोपण भी किया गया. मौके पर जिला व सत्र न्यायाधीश अष्टम यशवंत प्रकाश, जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय सोमेंद्र नाथ सिकदर, जिला व अपर सत्र न्याधीश द्वितीय आनंद प्रकाश, एसडीएम श्रीकांत बिसुप्ते, नगर आयुक्त विशालदीप खलको, डीएसपी कौशर अली, जिला अधिवक्ता संघ के सचिव चुनुकांत, उपाध्यक्ष अजय सिन्हा मंटू, दशरथ प्रसाद, शिवेंद्र कुमार सिन्हा, दिनेश राणा, विशाल आनंद, अमित सिन्हा, बब्बन खान, तुलसी महतो समेत कई पीएलवी, न्यायिक पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है