14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024 : गिरिडीह लोकसभा में 18.59 लाख मतदाता करेंगे 16 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

गिरिडीह लोकसभा सीट के लिए 25 मई को मतदान होने वाले हैं. गिरिडीह लोकसभा सीट 2014 से एनडीए गठबंधन के कब्जे में है.

Lok Sabha Election 2024 : झारखंड में शनिवार 25 मई को छठे चरण के लिए गिरिडीह सहित रांची, धनबाद, जमशेदपुर में मतदान होने हैं. इसके लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. शुक्रवार 24 मई को पोलिंग पार्टियां और सुरक्षा बल अपने बूथों में पहुंचने लगे हैं. इन चार लोकसभा सीटों पर कुल 93 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. अगर बात गिरिडीह लोकसभा सीट की करें तो यहां एससी 10.87% , एसटी 15.68% है.

गिरिडीह लोकसभा में 82% हैं हिंदू मतदाता

गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में हिंदू मतदाता की संख्य 82% है वहीं मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 14 % है. इन दोनो के बाद ईसाई धर्म के मतदाता की संख्या 1 % है.

60 % ग्रामीण मतदाता तय करते हैं विजेता

गिरिडीह लोकसभा सीट में ग्रामीण मतदाताओं की संख्या 60% है तो वहीं 40% वोटर्स शहर में रहते हैं. इस लिए गिरिडीह लोकसभा सीट पर ग्रामीण मतदातओं को निर्णायक माना जाता है.

Also Read : झारखंड की 4 लोकसभा सीट के लिए प्रचार थमा, 25 को 93 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे 81.90 लाख वोटर

गिरिडीह लोकसभा सीट पर मतदाता साक्षरता दर और लिंग अनुपात

गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में 72 फीसदी लोग साक्षर हैं. 53.28 फीसदी पुरुष वोटर साक्षर हैं, जबकि साक्षर महिला वोटर की हिस्सेदारी 46.72 फीसदी है. इस लोकसभा क्षेत्र का लिंगानुपात 877 है.

लगातार बढ़े हैं मतदाता

गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है. वर्ष 2009 में 13,46,527 वोटर थे. वर्ष 2014 में यह संख्या बढ़कर 15,11,644 हो गई. वर्ष 2019 में यह आंकड़ा बढ़कर 16,49,413 हुई. वर्ष 2024 में रांची लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या बढ़कर 18,59,980 पहुंच गई है.

Also Read : Lok Sabha Election 2024 : बीजेपी ने झारखंड की जल,जंगल,जमीन को बेचा, देवघर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना

मत प्रतिशत में आया उछाल

वर्ष 2009 में गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में 45.98 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. वर्ष 2014 में करीब 20 प्रतिशत का उछाल आया और इस बार 64.25 फीसदी लोगों ने वोट किए. वर्ष 2019 में 67.12 फीसदी वोटिंग हुई, जो गिरिडीह में अब तक हुआ सर्वाधिक मत प्रतिशत है.

2014 से गिरिडीह पर एनडीए का कब्जा

गिरिडीह लोकसभा सीट 2014 से एनडीए के कब्जे में है. झामुमो के टेकलाल महतो ने आखिरी बार 2009 में इस सीट पर जीत दर्ज की थी. एनडीए गठबंधन के आजसू प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी मैदान में हैं और उनके सामने I.N.D.I.A. के झामुमो प्रत्याशी मथुरा महतो हैं. मथुरा प्रसाद महतो और चंद्र प्रकाश चौधरी के साथ-साथ एक तीसरे उम्मीदवार जयराम महतो की भी खूब चर्चा है. गिरिडीह सीट पर मुकाबला रोमांचक हो गया है.

Giridh Pc Jharkhand
Lok sabha election 2024 : गिरिडीह लोकसभा में 18. 59 लाख मतदाता करेंगे 16 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 2

साल 2014 में बीजेपी और झामुमो के बीच था कड़ा मुकाबला

2014 में जब पूरे देश में मोदी लहर थी तो गिरिडीह लोकसभा सीट पर बीजेपी और झामुमो के बीच कड़ा मुकाबला था. बीजेपी के रविंद्र पांडेय को 40.40% वोट मिले थे तो वहीं झामुमो के जगन्नाथ महतो को 36.25% वोट मिले थे.

2019 में बीजेपी और आजसू ने साथ लड़ा चुनाव

2019 में बीजेपी और आजसू ने झारखंड में गठबंधन में चुनाव लड़ा. यह सीट आजसू के कोटे में गई और इस सीट से आजसू के चंद्र प्रकाश चौधरी जीत कर आए. उन्हें 58.57% वोट मिले. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी जगन्नाथ महतो के महज 36.13% वोट मिला.

2024 में ये उम्मीदवार हैं मैदान में

उम्मीदवार का नामपार्टी का नाम
चंद्र प्रकाश चौधरीआजसू
मथुरा प्रसाद महतोझामुमो
कमल प्रसादबहुजन समाज पार्टी
ऐनुल अंसारीबहुजन मुक्ति पार्टी
ज्ञानेश्वर प्रसादलोकहित अधिकार पार्टी
पप्पु कुमार निषादभारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी
प्रमोद राम पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया(डेमोक्रेटिक)
शिवजी प्रसादराइट टु रिकॉल पार्टी
सुभाष कुमार ठाकुरसर्व समाज पार्टी
जयराम महतो निर्दलीय
उषा सिंहनिर्दलीय
कलावती देवीनिर्दलीय
द्वारका प्रसाद लालानिर्दलीय
रामेश्वर दुसाधनिर्दलीय
सुनिता टुडूनिर्दलीय
सुबोध कुमार यादवनिर्दलीय

Also Read : Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी के मुंह से बेरोजगारी का ‘ब’ नहीं निकलता, देवघर में बीजेपी पर जमकर बरसे तेजस्वी यादव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें