गावां. गावां प्रखंड के विभिन्न इलाकों में सोमवार को मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. मतदान के दौरान सुदूर उग्रवाद प्रभावित इलाकों में भी मतदाताओं की लंबी कतार देखी गयी. कुछ केंद्रों में 7 बजे से पहले से ही मतदाता कतार में लग गये थे. प्रखंड में लगभग 57 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. गावां प्रखंड के सुदूर उग्रवाद प्रभावित गांव चरकी, गोरियांचु, बरमसिया, तिलैया, जमडार, बिश्नीटिकर समेत कई स्थानों के मतदान केंद्रों में लंबी कतार देखी गई. इस दौरान महिलाओं, दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं में भी खासा उत्साह देखा गया. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. वहीं क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही थी. कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है