धूमधाम के साथ निकली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

गिरिडीह में रविवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा धूमधाम से निकाली गई. बारिश के फुहारों के बीच शहर के आईसीआर रोड स्थित पुरातन शिवालय से भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और बहन सुभद्रा के विग्रह को सुसज्जित रथ पर बैठा कर नगर भ्रमण कराया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 11:05 PM

गिरिडीह. गिरिडीह में रविवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा धूमधाम से निकाली गई. बारिश के फुहारों के बीच शहर के आईसीआर रोड स्थित पुरातन शिवालय से भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और बहन सुभद्रा के विग्रह को सुसज्जित रथ पर बैठा कर नगर भ्रमण कराया गया. रथ यात्रा के दौरान जय जगन्नाथ के जयकारे से पूरा नगर गूंज रहा था. श्रद्धालु पूरे उत्साह के साथ रथ यात्रा में शामिल होकर जयकारा लगा रहे थे. इस दौरान रथ खींचने को लेकर श्रद्धालुओं के बीच होड़ मची हुई थी. नगर भ्रमण के पूर्व पुजारी सतीश मिश्रा ने विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ भगवान जगन्नाथ, बलभद्र एवं सुभद्रा का पूजन कर विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन मिठाई आदि भोग अर्पित किया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवन जगन्नाथ, भाई बलभद्र, बहन सुभद्रा को माथे पर लेकर रथ में बैठाया. मौके पर पुजारी सतीश मिश्रा ने बताया कि 14 दिनों तक गर्भ गृह में विश्राम करने के पश्चात आषाढ़ शुक्ल द्वितीया को भगवान जगन्नाथ भक्तों को दर्शन देने बाहर आते हैं. उनके दर्शन मात्र और भगवान की रथयात्रा में शामिल होने से व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं. साथ ही भगवान जगन्नाथ का रथ खींचने मात्र से व्यक्ति अपने दुर्भाग्य को दूर कर सौभाग्य का सृजन करता है. नगर भ्रमण के दौरान मूसलाधार बारिश में भी भक्तों का उत्साह अपने चरम पर था. नगर भ्रमण के बाद भगवान जगन्नाथ अपने बड़े भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के साथ सात दिनों तक मौसी बड़ी अर्थात गांधी चौक स्थित छोटकी काली मंडा में निवास कर भक्तों को दर्शन देंगें. जहां सातों दिन उनकी पूजा-अर्चना की जाएगी. कार्यक्रम में सुशील सुराणा, राहुल मिश्रा, सुमित मिश्रा, प्रदीप सिन्हा, राजेंद्र लाल बरनवाल, उज्ज्वल मिश्रा, अजीत मिश्रा समेत काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.

पीरटांड़ में भी निकाली गयी रथयात्रा, जयकारों से माहौल हुआ भक्तिमय

पीरटांड़.

प्राचीन श्री जगन्नाथ मंदिर पालगंज में रविवार को रथयात्रा महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. इस अवसर पर जगन्नाथ मंदिर से रथ पर सवार भगवान जगन्नाथ स्वामी, बड़े भाई बलभद्र स्वामी और बहन सुभद्रा मैया के साथ महादेव मंडा स्थित मौसीबाड़ी पहुंचे. यहां भगवान दो दिनों तक शाही विश्राम के बाद पुनः लौट आयेंगे. रथ में बैठने से पूर्व पुजारी श्वेतांक उपाध्याय ने भगवान की महाआरती उतारी. इसके बाद कई धार्मिक विधियां पूरी की गईं. वहीं पुजारी विमल उपाध्याय व निकुंज उपाध्याय ने मंदिर के गुबंद में ध्वजारोहण किया. इस दौरान महाप्रसाद अर्थात खिचड़ी और पके हुये कठहल का कोआ व दहियोरी वितरण किया गया. इसके बाद भगवान को उनके भाई बहन के साथ रथ में बैठाया गया. भगवान को देखने और पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. बता दें कि मंदिर की स्थापना लगभग 200 साल पहले पालगंज के राजा ने मनोकामना पूरी होने पर की थी. तब से लगातार रथ यात्रा महोत्सव मनाया जा रहा है. रथयात्रा की पूर्व रात्रि में वंश रोपण किया गया. इसके साथ ही मंदिर में विशेष पूजा की गई. वहीं रातभर भक्ति जागरण का आयोजन किया गया था. रथ पर सवार होकर भगवान पूरे गांव का भ्रमण करते हुए मौसी बाड़ी पहुंचे. इस दौरान पूरा गांव भगवान के जयकारों से गूंज उठा. इस दौरान भगवान जगन्नाथ के रथ को धकेलने ओर खींचने के लिए श्रद्धालु काफी उत्साहित दिखे. लगभग एक घंटे के बाद भगवान अपनी मौसी बाड़ी यानि शिव मंदिर पहुंचे. यहां वे दो दिनों तक शाही विश्राम करेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में बासुकीनाथ उपाध्याय, विमल उपाध्याय,अनुज उपाध्याय, शंकर उपाध्याय, मुरारी प्रासाद सिन्हा, रामकिंकर उपाध्याय, पंकज उपाध्याय, नीलाभ, पुष्पम, बबलु बक्सी, बशिष्ठ नारायण उपाध्याय, भानुदय भक्त, बप्पी लाहकार, गुंजन बक्सी, बबलू चौरसिया समेत कई लोगों का सराहनीय योगदान रहा.

देवरी : जगन्नाथ मंदिर व राम जानकी मंदिर में रथ यात्रा महोत्सव का आयोजन

देवरी.

देवरी के असको स्थित जगन्नाथ मंदिर व गादीधाम स्थित राम-जानकी मंदिर के प्रांगण में रविवार को रथयात्रा महोत्सव का आयोजन किया गया. असको में संजीव सहाय के नेतृत्व में रथयात्रा निकाली गयी. इस अवसर पर आचार्य अनिरुद्ध दास के नेतृत्व में श्रद्धालुओं के द्वारा विधिवत रूप से भगवान जगन्नाथ की पूजा की गयी. रथयात्रा में जिला परिषद सदस्य विनय शर्मा, कांग्रेस नेता अनिल चौधरी, ग्रामीण राजेश तिवारी, अंग्रेज सिकदार आदि शामिल थे. इधर गादिधाम में श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीराम व माता जानकी की प्रतिमा के पास विधिवत पूजा अर्चना कर भजन संकीर्तन का आयोजन किया गया. मंदिर के मुख्य पूजारी शालिग्राम दास जी महाराज के नेतृत्व में विधिवत पूजा अर्चना कर लोगों के बीच प्रसादी वितरण कर भंडारा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मंजू देवी, रघुनंदन प्रसाद सिंह, मधुसूदन राय, अविनाश चन्द्र राय, कपिलदेव राय, उमा शंकर राय, धपरु राय, अर्जुन प्रसाद राय, सूर्यनारायण महथा, सत्यनारायण राय, जयदेव राय, गोकरण राय, बालगोविंद राय, प्रदीप महथा, भागीरथ राय, गौतम राय आदि लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version