विहिप झारखंड प्रांत परिषद का शिक्षा वर्ग शुरू
मधुबन.
शाश्वत तीर्थ राज सम्मेद शिखर की पावनधरा में शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद झारखंड प्रांत का परिषद शिक्षा वर्ग मधुबन के श्री भौमिया जी भवन में शुरू हुआ. विहिप के केंद्रीय मंत्री एवं केंद्रीय धर्माचार्य संपर्क प्रमुख अशोक तिवारी ने भारत माता एवं श्रीराम दरबार के चित्र के पास दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की. उद्घाटन सत्र में श्री तिवारी ने कहा कि भगवान श्रीराम व भगवान श्रीकृष्ण हिंदू समाज के कुशल संगठन कर्त्ता थे. भगवान श्रीराम ने त्रेता युग में समाज के वंचित, शोषित, पीड़ित लोगों को संगठित कर उस समय के एक महाशक्ति से लड़ा और विजय भी पायी. उनका संपूर्ण जीवन चरित्र वर्तमान युग में भी अनुकरणीय व आदर्श का है. इसी प्रकार भगवान श्रीकृष्ण ने भी द्वापर युग में धर्म की रक्षा हेतु सज्जन शक्तियों को संगठित कर अधर्म के खिलाफ शस्त्र उठाने की सीख अर्जुन को कुरुक्षेत्र के मैदान में दी और आज भी वह एक सीख संपूर्ण हिंदू समाज को भागवत गीता के रूप में प्राप्त हो रही है. इस 10 दिवसीय वर्ग में झारखंड के सभी जिलों से लगभग 59 कार्यकर्ता प्रशिक्षण ले रहे हैं. कहा कि हम सभी कार्यकर्ता कठिन प्रशिक्षण के द्वारा अपना गुणात्मक विकास कर समाज के बीच जाकर अनेक प्रकल्पों के माध्यम से अपने संगठन के कार्यों को गति प्रदान करते हैं. उद्घाटन सत्र में विहिप के प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, प्रांत सह मंत्री रंगनाथ महतो व मनोज पोद्दार, बजरंग दल प्रांत संयोजक दीपक ठाकुर, गिरिडीह जिला अध्यक्ष रामकिशोर शरण, विभाग मंत्री अनूप यादव, भरत साहू, अतुल जैन, प्रकाश सेठ, प्रेमचंद जैन, दयानंद मोदी, आनंद मोदी, अर्पित जैन, अतिशय जैन, अजय रजक,पिंकू साहू आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है