Giridih News :बेंगाबाद, बिरनी व देवरी में अगलगी से दो लाख का नुकसान
Giridih News :बेंगाबाद, बिरनी व देवरी में अगलगी से दो लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी. इससे भुक्तभोगी परेशान हैं.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-13T00-51-21-768x1024.jpeg)
ओझाडीह पंचायत के महुआटांड़ निवासी रामकिशुन महतो के खलिहान में रखे बिचाली के ढेर में बुधवार की दोपहर को आग लग गयी. बिचाली से धुआं व आग की लपटें उठते देख ग्रामीणों ने हो हल्ला किया. हल्ला सुनकर आसपास के ग्रामीण जुटे और स्थानीय संसाधनों से आग पर काबू पाने में जुट गये. आग की भयावहता व आसपास घरों की ओर बढ़ते देख फायर बिग्रेड को जानकारी दी गयी. सूचमना पर फायर बिग्रेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि, इस घटना में किसान के खलिहान में रखे 30 हजार का बिचाली जल गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया. पीड़ित किसान के अनुसार बिचाली जलने से उसके समक्ष मवेशियों के लिए चारा की परेशानी खड़ी हो गयी है. समाजसेवी रामचंद्र यादव ने अंचल से आपदा राहत से पीड़ित किसान को मुआवजा देने की मांग की है.
आग लगने से नगदी समेत 60 हजार की संपत्ति जली
बिरनी थाना क्षेत्र के फतेहपुर में सत्तार अंसारी के खपरैल मकान में आग लगने से नगदी समेत 60 हजार रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी. समाजसेवी त्रिभुवन साव व स्थानीय निवासी अनवर अंसारी ने बताया कि सत्तार अंसारी ने अपने 70 वर्षीय चाचा को घर के बगल खपरैल मकान में रहने के लिए जगह दी थी. मंगलवार की रात लगभग 12 बजे हनीफ शौच के लिए घर से बाहर निकले तो उन्हें ठंड लगने लगी. इससे बचने के लिए वह आग जलाकर सेंकने लगे. इसी बीच घर के अंदर रखे पुआल में आग लग गयी. आग लगने पर उन्होंने घर से बाहर निकलकर हल्ला किया. हल्ला सुनकर ग्रामीण जुटे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. आग इतनी भयावह थी कि जब तक इस पर काबू पाया जाता, तब तक घर समेत बर्तन, कपड़ा व लगभग 20 हजार नकद जलकर राख हो गया. घटना की सूचना बिरनी के बीडीओ व सीओ को दे दी गयी है. सीओ संदीप मधेसिया ने कहा कि जांच कराने के बाद प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाया जायेगा.खलिहान में लगी आग, एक लाख का नुकसान
देवरी थाना क्षेत्र की गादिदिघी पंचायत के रायडीह गांव निवासी किसान दिलीप राय के खलिहान में आग लगने से लगभग एक लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी. आग लगने की घटना बुधवार पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे की है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. आग लगने के बाद गांव के लोग मौके पहुंचे और डीजल पंप से आग पर काबू पाया. अगलगी से एक लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है