गिरिडीह साइबर पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो सोशल मीडिया में फर्जी नाम से आइडी बनाकर पहले महिलाओं से दोस्ती कर नजदीकियां बढ़ाता था फिर झूठी शादी कर आपत्तिजनक वीडियो और फोटो बनाकर ब्लैकमेल करता था. साथ ही जबरन धर्म परिवर्तन कराने के साथ-साथ महिलाओं को अलग-अलग प्रदेशों में ले जाकर बेचने का भी काम करता था.
आरोपी गावां थाना क्षेत्र का रहने वाला सद्दाम हुसैन पिता खुदूस मियां है. सद्दाम को साइबर पुलिस की टीम ने डुमरी और निमियाघाट थाना पुलिस के सहयोग से पारसनाथ रेलवे स्टेशन से उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वह एक महिला को भगा कर कोलकाता ले जाने का प्रयास कर रहा था. यह जानकारी साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी ने रविवार को दी.
पूरा मामला जानें
दरअसल पूरा मामला यह है कि शनिवार को निमियाघाट इलाके की रहने वाली एक महिला ने निमियाघाट थाना में आवेदन देकर पुलिस से यह शिकायत की थी कि एक युवक सोशल मीडिया पर फर्जी आइडी बनाकर पहले उसके साथ दोस्ती की और फिर उसका यौन शोषण करने लगा. जब उसने इसका विरोध किया तो उस युवक ने उसकी मांग में जबरन सिंदूर डाल दिया और फिर यह धमकी देने लगा कि अगर वह उसके साथ कोलकाता नहीं गया तो उसकी अश्लील फोटो और वीडियो को अन्य सोशल मीडिया में वायरल कर देगा.
आवेदन के मिलने के साथ ही मामले की सूचना गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा को दी गयी. इसके बाद एसपी दीपक शर्मा के निर्देश पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और उक्त आरोपी युवक की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू की. साइबर पुलिस की टीम ने जब टेक्निकल सेल के जरिये युवक की तलाश शुरू की तो पुलिस को पता चला कि आरोपी युवक पारसनाथ रेलवे स्टेशन से महिला को जबरन कोलकाता लेकर भागने की फिराक में है.
इसके बाद साइबर पुलिस ने इस मामले की जानकारी तुरंत डुमरी और निमियाघाट पुलिस को दी. सूचना के बाद टीम तुरंत पारसनाथ रेलवे स्टेशन पहुंची और आरोपी युवक सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सद्दाम को जेल भेज दिया है. वहीं उक्त महिला को भी सकुशल बरामद कर लिया.
पूछताछ में उगले कई राज
इधर जब पुलिस ने सद्दाम हुसैन से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया और बताया कि इस तरह की हरकत वह पूर्व में भी कई महिलाओं के साथ कर चुका है. इस बाबत साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी ने बताया कि सद्दाम हुसैन ने चौथी महिला को जबरन अपने प्रेम जाल में फंसा कर सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे लेकर कोलकाता जाने वाला था. डीएसपी ने बताया कि इसके पहले वह तीन महिलाओं के साथ इस तरह की हरकत कर चुका है और दो कांडों में जेल भी जा चुका है.
सद्दाम हुसैन पूर्व में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने, पोस्को एक्ट और अपहरण समेत अन्य आरोप में जेल जा चुका है. उन्होंने बताया कि फिलहाल सद्दाम की एक पत्नी उसके घर पर ही अपने बच्चों के साथ रह रही है. उन्होंने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि कोई भी महिला सोशल मीडिया के जरिए ऐसे युवाओं के झांसे में नहीं आये और अगर कोई उन्हें परेशान करता है तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दें.