23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News:अश्रुपूर्ण नेत्रों से मां दुर्गा को दी गयी विदाई

Giridih News:गिरिडीह शहरी क्षेत्र व ग्रामीण इलाकों में विजयादशमी के अवसर पर मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के साथ ही दुर्गापूजा का समापन हो गया. शहर के कई दुर्गा पूजा पंडालों से मां दुर्गा की प्रतिमा कंधे पर लेकर श्रद्धालु विसर्जन के लिए निकले.

कई स्थानों से कंधे पर प्रतिमा ले जाकर मानसरोवर तालाब किया विसर्जनगिरिडीह शहरी क्षेत्र व ग्रामीण इलाकों में विजयादशमी के अवसर पर मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के साथ ही दुर्गापूजा का समापन हो गया. शहर के कई दुर्गा पूजा पंडालों से मां दुर्गा की प्रतिमा कंधे पर लेकर श्रद्धालु विसर्जन के लिए निकले. लगभग दो दर्जन प्रतिमाओं का विसर्जन मानसरोवर तालाब में किया गया. यहां पर नाव पर प्रतिमाएं का विसर्जित की गयी. बड़की व छोटकी दुर्गा मंडप, स्टेशन परिसर, राजेंद्र नगर, मोहनपुर वन विभाग, अरगाघाट, बीबीसी रोड, महाबीर गली, सुरो-सुंदरी इंस्टीट्यूट की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. वहीं, पचंबा इलाके की प्रतिमा को स्थानीय तालाब में विसर्जित किया गया. इस दौरान हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी. मां दुर्गा के जयघोष से पूरा वातावरण गूंज रहा था. श्रद्धालुओं ने अश्रुपूर्ण नेत्रों से मां दुर्गा को विदाई दी. दुर्गा विसर्जन समिति पूरी निगरानी कर रही थी. लाइट व सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया था. मंच पर गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, भाजपा नेता विनय सिंह, दिनेश यादव, नवीन चौरसिया, समिति के अध्यक्ष बाबुल प्रसाद गुप्ता, राजू पोद्दार, निरंजन गुप्ता, विनोद केशरी, अनुभव सिंह, विश्वनाथ स्वर्णकार आदि मौजूद थे. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो सहित पुलिस के जवान सक्रिय रहे.

महिलाओं ने खेली सिंदूर की होली

विजयादशमी की प्रतिमा विसर्जन के पहले महिलाओं ने मां दुर्गा को सिंदूर लगाया व कोइछा भरा. इस दौरान महिलाओं ने सिंदूर की होली खेली. मां दुर्गा से सुख, शांति व समृद्धि की कामना की गयी. ढोल नगाड़ा के धुन पर श्रद्धालु थिरकते नजर आये. विसर्जन के दौरान जब मुख्य सड़क पर प्रतिमाएं आयीं, तो तो दर्शन पाने के लिए लोग आतुर दिखे. वहीं, कंधा देने के लिए श्रद्धालु काफी उत्सुक थे.

बनियाडीह व पपरवाटांड़ में आज होगा प्रतिमा का विसर्जन

गिरिडीह कोयलांचल क्षेत्र अंतर्गत बनियाडीह व पपरवाटांड़ में सोमवार को मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. इस संबंध में बनियाडीह सेंट्रल दुर्गा समिति के सचिव दिलीप पासवान ने बताया कि सोमवार को कंधे पर प्रतिमा को ले जाकर पंपू तालाब में विसर्जित करने की परंपरा रही है. वहीं, पपरवाटांड़ पूजा समिति के उपाध्यक्ष अर्जुन रवानी ने बताया कि सोमवार को विसर्जन होगा. करहरबारी नौका आहर में प्रतिमाओं का विसर्जन होगा. इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें