18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब्जी-दाल में पानी अधिक और खाना कम मिलता है मैडम

विद्यालय संचालन में सामाजिक सहभागिता ने कई स्तर पर गुणवत्ता सुधार के रास्ते खोले. ग्राम शिक्षा समिति के बाद विद्यालय प्रबंध समिति और पंचायत प्रतिनिधियों का हस्तक्षेप बढ़ा तो अनियमितता पर अंकुश लगा. बावजूद इसके कई स्तरों पर अब भी अनियमितता बरती जाने के मामले प्रकाश में आते रहते हैं.

उप प्रमुख के निरीक्षण के दौरान उमवि बरवाबाद के बच्चों ने की शिकायत

विभाग को मामले से कराया जायेगा अवगत

देवरी.

विद्यालय संचालन में सामाजिक सहभागिता ने कई स्तर पर गुणवत्ता सुधार के रास्ते खोले. ग्राम शिक्षा समिति के बाद विद्यालय प्रबंध समिति और पंचायत प्रतिनिधियों का हस्तक्षेप बढ़ा तो अनियमितता पर अंकुश लगा. बावजूद इसके कई स्तरों पर अब भी अनियमितता बरती जाने के मामले प्रकाश में आते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरवाडीह का है, जहां के बच्चों ने एमडीएम की गुणवत्ता व मात्रा पर सवाल उठाये हैं. यह मामला देवरी की उप प्रमुख के क्षेत्र के दो मध्य विद्यालयों के दौरा के क्रम में प्रकाश में आया है

दो उत्क्रमित मध्य विद्यालयों का निरीक्षण

देवरी की उप प्रमुख वीणा कुमारी ने शुक्रवार को चिकनाडीह तथा बरवाबाद के उत्क्रमित मध्य विद्यालयों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने उमवि चिकनाडीह की स्थिति संतोषजनक पायी, जबकि बरवाबाद में बच्चों की संख्या कम मिली. उपस्थिति पंजी में 151 बच्चों की हाजिरी बनी थी, जबकि बच्चे सिर्फ 63 उपस्थित थे. मध्याह्न भोजन में दाल व सब्जी में पानी अधिकता व भरपेट भोजन नहीं दिये जाने की बच्चों ने शिकायत की. इस बाबत उप प्रमुख ने प्रधानाध्यापक को एमडीएम में सुधार लाने व बच्चों को भरपेट भोजन देने का निर्देश दिया. निरीक्षण के बाद प्रखंड पहुंची उप प्रमुख वीणा कुमारी ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरवाबाद में मध्याह्न भोजन व विकास फंड के खर्च की गयी राशि में गड़बड़ी पायी गयी है. विभाग को इस मामले से अवगत करवाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें