नुक्कड़ नाटक से किया मंईयां सम्मान योजना के लिए जागरूक

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की जागरूकता को लेकर शुक्रवार को नाटक दल के सदस्यों की ओर से बेंगाबाद के मधवाडीह पंचायत सचिवालय में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 11:01 PM
an image

बेंगाबाद. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की जागरूकता को लेकर शुक्रवार को नाटक दल के सदस्यों की ओर से बेंगाबाद के मधवाडीह पंचायत सचिवालय में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया. इस दौरान योजना से संबंधित के बारे में गीत व नाटक के माध्यम से महिलाओं को जागरूक किया गया. गीत के माध्यम से इस योजना के बारे में जानकारी दी गयी. वहीं नाटक का मंचन कर योजना का लाभ लेने के बारे में बताया गया. मुखिया मो सदीक अंसारी ने कहा पंचायतों में यह योजना काफी प्रभावकारी साबित हो रही है. काफी संख्या में महिलाएं आवेदन देने के लिए पंचायत सचिवालय पहुंच रही हैं. पहले ऑनलाइन में परेशानी होती थी, लेकिन दो दिनों से ऑफलाइन आवेदन से महिलाओं व ऑपरेटरों को काफी राहत मिली है. इधर, नाटक दल के सदस्यों ने आंगनबाड़ी केंद्र से निःशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त करने से लेकर जमा करने की पूरी प्रक्रिया का मंचन किया. मौके पर पंचायत के बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version