आस्था का महापर्व छठ करने के लिए देश के अलग-अलग हिस्से से लोग गिरिडीह तो आते ही हैं, यूएसए से भी छठ व्रत करने के लिए व्रति भारत आते हैं. सुभाष पब्लिक स्कूल के चेयरमैन रह चुके डॉ परमहंश सिंह की पुत्री मधु सिंह पिछले तीन वर्षों से सिर्फ छठ व्रत करने के लिए भारत आती है और गिरिडीह में अपने बहनों के साथ मिलकर यह पर्व करती है. अन्य बहनों में शैलेश सिंह दिल्ली और विभा सिंह धनबाद में रहती है. गिरिडीह के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में, फिर सर जेसी बोस बालिका विद्यालय में और उच्च शिक्षा श्रीरामकृष्ण महिला कॉलेज में प्राप्त करने के बाद श्रीमती मधु सिंह यूएसए चली गयी. यूएसए में पिछले 23 वर्षों से रह रही है और इन्हें वहां की नागरिकता भी मिल चुकी है. कैलिफोरनिया में इनके द्वारा तीन-तीन स्कूलों का संचालन किया जा रहा है. विभा सिंह कहती हैं कि छठ मईयां पर अटूट विश्वास और आस्था है. उन्होंने जो मन्नत मांगी थी, वह पूरी हो गयी. पिछले तीन वर्षों से वह लगातार यूएसए से गिरिडीह आती है और छठ का पर्व मनाने के बाद वापस लौट जाती है. बताया कि तीनों बहनें अपने मायके में हर्षोल्लास के साथ इस महापर्व को मनाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है