Giridih News: बगोदर और खंभरा में माघी काली पूजा की धूम

Giridih News: बगोदर-सरिया रोड स्थित अदया सप्तसिद्ध पीठ महाकाली मंदिर में मां काली की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रतिमा का नगर भ्रमण करवाया गया. बता दें कि बगोदर-सरिया रोड में पांच दशक से माघी काली पूजा की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 28, 2025 11:01 PM
an image

इस वर्ष मां काली और भैरव बाबा की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पांच दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. इसे लेकर मंगलवार को प्रतिमा का नगर भ्रमण करवाया गया. वहीं 29 जनवरी की रात्रि में सरकारी बलि पूजा, 30 जनवरी गुरुवार को सार्वजनिक बलि पूजा और रात्रि में भक्ति जागरण किया जायेगा. इसके बाद 31 जनवरी को प्रतिमा विसर्जन के साथ माघी काली का समापन होगा. पूजा को लेकर बगोदर के खंभरा गांव में व्यापक तैयारी की गयी है. काली पूजा के दौरान मेला का आयोजन भी होगा. वहीं खंभरा में काली पूजा को संपन्न कराने में शंकर यादव, रंजन सिंह, अमन सिंह, शंभू सिंह, फलेंद्र दास, नीतीश यादव, सीताराम सिंह, नरेश सिंह, काजू ठाकुर, प्रदीप सिंह, अवध सिंह समेत अन्य लोग जुटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version