महिला थाना ने पति-पत्नी को मिलाया, लंबे से चल रहा था विवाद

पिछले कई सालों से विवाद में उलझे पति-पत्नी के बीच विवाद को सलटाते हुए महिला थाना में थाना प्रभारी दीपमाला कुमारी ने दोनों परिवार के सदस्यों को मिलाते हुए थाने से विदा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 10:13 PM

गिरिडीह.

पिछले कई सालों से विवाद में उलझे पति-पत्नी के बीच विवाद को सलटाते हुए महिला थाना में थाना प्रभारी दीपमाला कुमारी ने दोनों परिवार के सदस्यों को मिलाते हुए थाने से विदा किया. महिला थाना प्रभारी दीपमाला कुमारी ने बताया कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के जेरूआडीह में पिछले कई सालों से नेहा देवी व देवेंद्र दास के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. दोनों परिवार के सदस्यों के बीच भी काफी मन-मुटाव चल रहा था. इस मामले को लेकर पहले भी दो बार थाना में आवेदन दिया गया था और गांव में करीब 8 से 10 बार पंचायत भी हुई थी. लेकिन इसके बावजूद दोनों परिवार के सदस्य एक-दूसरे से नाराज चल रहे थे. इसके साथ ही पति-पत्नी के बीच भी विवाद गहराया हुआ था. बताया कि इसी विवाद को रविवार को थाना में सुलझा दिया गया है. दोनों परिवार के सदस्यों को भी आपस में मिलाते हुए पति-पत्नी को एक-दूसरे से मिलाते हुए साथ मिलकर रहने को कहा गया है. साथ ही दोनों से कहा गया है कि महीने में हर 15 दिन में दोनों थाना आकर यह बतायेंगें कि दोनों ठीक से रह रहे हैं या नहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version