Giridih News : विद्यालयों के पास बनायी व बेची जाती है महुआ शराब

Giridih News :घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के कुबरी गांव के दो विद्यालयों के आसपास महुआ शराब की चुलाई कर बेची जा रही है. इसस बच्चों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 11:57 PM

कार्रवाई नहीं होने से अवैध धंधेबाजों का मनोबल लगातार बढ़ रहा है.

घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के कुबरी गांव के दो विद्यालयों के आसपास महुआ शराब की चुलाई कर बेची जा रही है. घोड़थंभा-गोरहंद मुख्य सड़क पर स्थित उक्त गांव में मध्य विद्यालय कुबरी और पल्स टू उच्च विद्यालय दो सौ मीटर की दूरी पर हैं. इन दो विद्यालयों में सैकड़ों विद्यार्थी प्रतिदिन पढ़ने आते हैं. उक्त दोनों विद्यालयों के बीच में और कुछ सामने भी स्थानीय लोगों अवैध रूप से महुआ शराब की दुकानें खोल रखी हैं. कई जगहों पर, तो वर्षों से शराब बनायी जा रही है. हालांकि, त्योहारों में कभी कभार छापेमारी की जाती रही है. स्थानीय कुछ लोगों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि स्थानीय प्रशासन की गठजोड़ से धंधा चल रहा है. इससे उनके गांव का माहौल और शैक्षणिक संस्थाओं पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. कहा कि बेटियों को विद्यालय अथवा कोचिंग सेंटर भेजने में डर लगता है. पुलिस दिखावे के लिए छापेमारी करती है. लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं होने से दोबारा धंधा शुरू हो जाता है.

मामला संज्ञान में आया है, जल्द होगी कार्रवाई एसडीएम

खोरीमहुआ के अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. इस पर जल्द ही कार्रवाई की जायेगी. विद्यालय के आसपास इस तरह के धंधा और माहौल को बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा. यदि किसी अधिकारी की संलिप्तता सामने आती है, तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा भी की जायेगी. बताया कि क्षेत्र में इस प्रकार का धंधा स्वीकार्य नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version