Giridih News :दम तोड़ रही है मंईयां सम्मान योजना : बाबूलाल मरांडी

Giridih News :भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रदेश सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ा हुआ है. वहीं हेमंत सरकार का मंईयां सम्मान योजना दम तोड़ रही है. इससे महिलाएं परेशान हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 11:30 PM

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रदेश सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ा हुआ है. वहीं हेमंत सरकार का मंईयां सम्मान योजना दम तोड़ रही है. इससे महिलाएं परेशान हैं. किसी प्रकार का उन्हें कोई लाभ नहीं मिल रहा है. इसके अलावा कई योजनाएं भी ठप पड़ी हैं. लोगों को मिलने वाले विभिन्न पेंशन बंद हैं. उक्त बातें श्री मरांडी ने सोमवार को अपने कोदाईबांक स्थित अपने आवास पर कही. वे रविवार को देर शाम तिसरी स्थित निरंजन राय के माल के उद्घाटन के मौके पर तिसरी पहुंचे थे. सोमवार को कोदाईबांक से रांची जाने के दौरान वे अपने आवास पर ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं से मिले और क्षेत्र के कई मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने उनका समाधान करने की बात कही. मौके पर अशोक उपाध्याय, रामचंद्र ठाकुर, ठाकुर साहू, सुनील साव, उदय साव, संजीत राम, मोहन बरनवाल आदि उपस्थित थे.

पीड़ित परिवार से मिले बाबूलाल, दी सांत्वना

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को धनवार प्रखंड क्षेत्र के गांवों का दौरा किया. पिछले दिनों सबलाडीह के विक्की स्वर्णकार व गरजासारण के सिकंदर विश्वकर्मा की सड़क दुर्घटना मौत की सूचना पर उनके परिजनों से मिले और ढाढ़स बंधाया. इस दौरान श्री मरांडी ने भाजपा नेता अभिमन्यु शर्मा के दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि भी धी. बिशुनपुर के सुधीर तिवारी के निधन पर उनके परिजनों से मिलकर भी श्री मरांडी ने शोक व्यक्त किया. बलहरा चौक पर ग्रामीणों से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनीं और निराकरण का भरोसा दिलाया. मौके पर अशोक उपाध्याय, विवेक विकास, पवन साव, सिराज राम, अरविंद साव, भुवनेश्वर वर्मा, अमित साव, राजू पांडेय, प्रद्युम्न वर्मा, उत्तम गुप्ता, कौलेश्वर साव, अजीत रजक, प्रवीण सिंह, महेंद्र चौधरी, कामदेव पासवान, नरेश विश्वकर्मा, अभय पांडेय, मदन राय, नीरज राम, राजेश हांसदा आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version