विपत्ति के समय सरकार का साथ देने में मैथिल समाज आगे रहा है : सुदिव्य
शहर के श्रम कल्याण केंद्र अरगाघाट में शनिवार की रात को मैथिली विकास मंच ने विद्यापति पर्व समारोह का आयोजन किया.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 14, 2024 11:19 PM
गिरिडीह. शहर के श्रम कल्याण केंद्र अरगाघाट में शनिवार की रात को मैथिली विकास मंच ने विद्यापति पर्व समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने संस्था के सामाजिक सरोकार की सराहना की. उन्होंने कहा कि विपत्ति के समय भी इस संस्था ने सरकार को हरसंभव मदद करती रही है. कोरोना काल हो या ब्लड डोनेशन का मौका, हर समय मैथिली समाज आगे रहा है.
अतिथि किये गये सम्मानित :
इससे पूर्व समारोह का उद्घाटन गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू व पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव आदि ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष पीके दत्ता व संचालन संरक्षक विंध्यनाथ ने किया. समिति का प्रतिवेदन मंच के सचिव अजय कुमार चौधरी ने प्रस्तुत किया. इसके बाद अतिथियों के साथ मंच के वरीय संरक्षक कमला नाथ एवं शंकर झा को पाग, दुपट्टा एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. संरक्षक रुद्रकांत लाल दास ने महाकवि विद्यापति के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला.
मंच को हर संभव सहयोग का भरोसा :
कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव ने कहा कि गिरिडीह में मैथिलों की यह संस्था विद्वानों की संस्था है. मंच के उत्थान व प्रगति के लिए हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिया. इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों ने नृत्य व गीत की प्रस्तुति से समां बांधा. जूली झा, रचना झा, हास्य कलाकार माधव राय, राधे, गंगाराम झा आदि ने कला की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया. इनकी रही सहभागिता : कार्यक्रम को सफल बनाने में मैथिली विकास मंच के पीके दत्ता, अजय चौधरी, बिंध्यनाथ, रामलला झा, रुद्रकांत लाल दास, डॉ प्रभात कुमार, डा. भैरव कांत झा, डा. संजीव कुमार, पीएन झा, शशि पाठक, शंकर झा, हेमचंद्र झा, अरुण झा, अमरेश कुमार पिंटू, पीतांबर झा, अनिल कुमार मिश्रा, दिनेश कुमार दास, सुनील कुमार मिश्रा, श्याम देव राय, बबलु, संजीव कुमार, राजीव कुमार झा, सुनील, जय कुमार झा आदि का सराहनीय योगदान रहा.