Loading election data...

गिरिडीह में आईआरबी जवानों से भरी बस पलटी, एक की मौत, 10 घायल, हेलीकॉप्टर से दो जवान लाए गए रांची

गिरिडीह के बगोदर में आईआरबी के जवानों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस हादसे में एक जवान की मौत हो गई और 10 जवान घायल हो गए.

By Kunal Kishore | May 7, 2024 8:27 PM
an image

बगोदर, कुमार गौरव: झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र झरी पुल घाघरा कॉलेज के समीप मंगलवार की दोपहर आईआरबी जवानों से भरी बस असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें एक जवान की मौके पर ही मौत हो गयी. करीब दस जवान घायल हो गए. मृतक जवान की पहचान विकास भगत के रूप में की गई है.

कैसी हुआ सड़क हादसा

सभी आईआरबी के जवान हैं, जो गिरिडीह से गढ़वा जा रहे थे, इसी दौरान बस असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस बाबत बताया जाता है कि शिखर ट्रेवल्स नामक बस जो कि जीटी रोड़ डुमरी की तरफ से बगोदर आ रही थी. तभी बस का चालक एक बाइक को बचाने के क्रम में असंतुलित होकर डिवाइडर में चढ़ गयी और बस का टायर फटने से सीधे सड़क पर जाकर पलट गयी. इस घटना में बस में सवार एक पुलिस जवान की मौके पर ही मौत हो गयी. वंही बस में सवार 12 जवान घायल हो गए.

जवानों को तुरंत कराया गया भर्ती

इस घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी और घायल जवानों को इलाज के लिए स्थानीय लोगों और बगोदर पुलिस के सहयोग से बगोदर ट्रामा सेंटर ले जाया गया. जहा घायलो में चार जवानों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच रेफर किया गया. वहीं गंभीर रूप से घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से रांची रिम्स भेजा गया. अन्य मामूली रूप से घायल जवानों का इलाज बगोदर अस्पताल में किया जा रहा है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा बगोदर अस्पताल पहुंचे और घायलो का हाल जाना. साथ ही गभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद भेजने में सहयोग किया. बताया जाता हैं कि बस में कुल 40 जवान सवार थे. इधर घटना को लेकर बगोदर अस्पताल में घायल जवानों को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी हुई थी.

Also Read : धनबाद में सड़क हादसा, दो छात्राओं की मौत, आक्रोशित लोगों ने की सड़क जाम

Exit mobile version