आपसी समन्वय स्थापित कर अभियान सफल बनायें : डीसी

समाहरणालय के सभागार में शनिवार को व्यस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में डीसी ने व्यस्क बीसीजी टीकाकरण से जुड़े बिंदुओं की जानकारी दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 11:05 PM

व्यस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान को ले डीसी ने की टास्क फोर्स के साथ बैठक

गिरिडीह.

समाहरणालय के सभागार में शनिवार को व्यस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में डीसी ने व्यस्क बीसीजी टीकाकरण से जुड़े बिंदुओं की जानकारी दी गयी. डीसी ने कहा कि बीसीजी टीकाकरण अभियान के तहत टीका 18 वर्ष से अधिक आयु के छह श्रेणियों के व्यक्तियों को लगाया जायेगा. इसमें वैसे व्यक्ति जो पूर्व में टीबी ग्रसित हो चुके हैं, उनके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों ( परिवार वाले, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता), 60 वर्ष और उसे अधिक के बुजुर्ग, धूम्रपान करने वाले व्यक्ति, मधुमेह के मरीज शामिल हैं. कहा कि संबंधित विभाग (स्वास्थ्य, समाज कल्याण एवं शिक्षा विभाग) के द्वारा जिला स्तरीय प्रशिक्षण पूरा कर लिया गया है. साथ ही तीसरे सप्ताह तक सर्वे तथा चौथे सप्ताह तक माइक्रो प्लान पूरा कर लेना है, ताकि व्यस्क बीसीजी टीकाकरण सफल बनाया जा सके. अभियान जुलाई से सितंबर तक चलेगा. कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ माइक्रो प्लान तैयार कर अभियान को सफल बनायेंगे. समाज कल्याण विभाग संबंधित आंकड़ा उपलब्ध करायेंगे एवं जिन क्षेत्र में सहिया नहीं है, वहां सेविका सहयोग करेंगी. साथ ही कुपोषण उपचार केंद्र, सदर अस्पताल में आवश्यक सामग्री, ब्लड बैंक/ब्लड डोनेशन कैंप, आरआई व इलेक्शन से संबंधित कार्य की भी समीक्षा की गयी. मौके पर सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, डीआरसीएचओ, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, डीपीएम, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डाटा पर्सन, सभी बीटीटी, सीडीपीओ, एलएस, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि से समेत स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version