10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर घर दस्तक अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक करने का निर्देश

कोडरमा, गिरिडीह लोकसभा व गांडेय विधानसभा उप चुनाव के निमित्त स्वीप एक्टिविटी के तहत व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

गिरिडीह. कोडरमा व गिरिडीह लोकसभा व गांडेय विधानसभा उप चुनाव के निमित्त स्वीप एक्टिविटी के तहत व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि जिला के मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रशासन “हर घर दस्तक अभियान ” चलायेगा. इसके माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए आमंत्रित किया जायेगा ताकि जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सकेगा. आमंत्रण पत्र के साथ जिला प्रशासन, स्वीप कोषांग की टीम मतदाताओं के घर दस्तक देगी और उन्हें मतदान के महत्त्व, वोटर हेल्पलाइन ऐप, 1950, सी-विजिल ऐप समेत निर्वाचन प्रणाली के विषय में जागरूक करने का कार्य करेगी. इसके साथ ही जिला प्रशासन और स्वीप कोषांग की टीम द्वारा वैसे मतदान केंद्र जहां पूर्व के निर्वाचनों में वोट परसेंटेज कम था, उसे कवर करेगी और स्पेशल ड्राइव चलाकर वहां के मतदाताओं को जागरूक करेगी.

एसडीपीओ ने की पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक

डुमरी.

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसडीपीओ के नेतृत्व में अनुमंडल के सभी थाना प्रभारियों की एक बैठक मधुबन गेस्ट हाउस में हुई. बैठक में एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने सभी थाना प्रभारियों को चुनाव के दौरान क्षेत्र में आने वाले फोर्स को सुविधा उपलब्ध कराने, एरिया डोमिनेशन कर लोगों को निर्भीकता के साथ मतदान को लेकर प्रेरित करने, स्ट्रॉन्ग रूम और ईवीएम रूम में सिक्यूरिटी सुविधा बहाली सहित गिरिडीह और डुमरी में डुमरी अनुमंडल क्षेत्र में पड़ने वाले रूट चार्ट को लेकर कई दिशा निर्देश दिये. इसके अलावा रूट वेरीफिकेशन नक्सल, अपराधी एवं अन्य बातों की चर्चा हुई. मौके पर डुमरी थाना प्रभारी प्रिन्नन शर्मा, निमियाघाट थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह, मधुबन थाना प्रभारी जगरनाथ पान, खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कुमार, हरलाडीह ओपी प्रभारी दीपक कुमार, पीरटांड़ थाना प्रभारी गौतम कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें