राजधनवार : माले नेता विनय संथालिया ने यूपी सरकार द्वारा कोटा से विद्यार्थियों को वापस घर लाने की व्यवस्था की सराहना की है. एक प्रेस बयान जारी कर उन्होंने कहा कि गरीब प्रवासी मजदूर जो रोजी-रोटी कमाने दूसरे प्रदेश गये और लॉकडाउन में भूख से जूझ रहे हैं, उन्हें भी घर वापस लाने की सरकारी व्यवस्था किये जाने की जरूरत है.
श्री संथालिया ने लॉकडाउन की इस स्थिति में भी गोदाम व डोर स्टेप डिलीवरी के संवेदक की मिलीभगत से डीलरों को कम अनाज दिये जाने का आरोप लगाया है. कहा कि कम अनाज मिलने के कारण डीलर भी कार्डधारी लाभुकों का अनाज काट रहे हैं, जो गलत और दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने जिला प्रशासन व विभाग के वरीय पदाधिकारियों से लाभुकों को उनके आवंटन का पूरा अनाज दिलने की अपील की है. कहा कि ऐसा नहीं हुआ तो लॉकडाउन के बाद भाकपा माले के लोग पीडीएस में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ आंदोलन कर हिसाब लेंगे.