मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं के विरोध में माले का प्रतिवाद मार्च
राज्य में बढ़ रहे मॉब-लिंचिंग के मामलों पर लगाम लगाने, मॉब लिंचिंग में शामिल अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर राज्यव्यापी प्रतिवाद कार्यक्रम के तहत भाकपा माले ने बगोदर में मार्च निकाला.
राज्य में बढ़ रहे मॉब-लिंचिंग के मामलों पर लगाम लगाने, मॉब लिंचिंग में शामिल अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर राज्यव्यापी प्रतिवाद कार्यक्रम के तहत भाकपा माले ने बगोदर में मार्च निकाला. मार्च सरिया रोड स्थित किसान भवन से शुरू होकर पुरानी जीटी रोड चौराहा, थाना चौक होते समूचे बाजार तक गया. और बस स्टैंड स्थित शहीद महेंद्र सिंह गोलंबर में आकर नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गयी. उक्त प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व बगोदर भाकपा माले प्रखण्ड सचिव परमेश्वर महतो, उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह कर रहे थे. माले सचिव परमेश्वर महतो ने कहा कि राज्य में साजिशन मॉब-लिंचिंग की घटनाएं हो रही है. राजधानी रांची के पिठोरिया के एक अख्तर अंसारी नामक व्यक्ति की उन्मादी भीड़ ने बकरी चोरी के आरोप में टाटीसिलवे के मिहिलोंग में पीट-पीटकर हत्या कर दी है. इसके अलावा कोडरमा, गोला से लेकर राज्य के अन्य इलाकों में इसी तरह की घटनाएं सामने आई हैं. उन्होंने कहा कि बगोदर पुलिस लगातार इलाके में अपराधियों पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है. बगोदर जमुआरी गांव के गरीब दिहाड़ी मजदूर कुलदीप सिंह के हत्यारों को बीते दो महीने के बाद भी पुलिस पकड़ने में अक्षम रही है और इलाके के अन्य सवालों को लेकर भी पुलिस प्रशासन की भूमिका ठीक नहीं है. उन्होंने आने वाले दिनों में आंदोलन की चेतावनी दी. मौके पर पुरन कुमार महतो, पुरनचंद महतो, पंस टेकनारायन साव, रमेश मेहता, जागेश्वर महतो, प्रदीप मंडल, कमलदेव विश्वकर्मा, भीखन पासवान, प्रयाग ठाकुर, मदन पासवान, शंभू महतो, भगीरथ महतो मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है