कुपोषण उपचार केंद्र का संचालन शुरू प्रारंभ

कुपोषण से मुक्ति के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सीएचसी गांडेय में कुपोषण उपचार केंद्र का शुरू हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 12:05 AM

समशुल अंसारी, गांडेय.

कुपोषण से मुक्ति के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सीएचसी गांडेय में कुपोषण उपचार केंद्र का शुरू किया है. पिछले दिनों सीएस डॉ एसपी मिश्रा ने केंद्र के उद्घाटन किया. इसके बाद यहां लगातार मरीज भर्ती हो रहे हैं. हालांकि उद्घाटन के दिन तो यहां 10-12 कुपोषित बच्चों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. प्रारंभिक जांच के बाद कुछ बच्चे स्वस्थ मिले तो उन्हें वापस भेज दिया गया. वर्तमान में यहां तीन बच्चे इलाजरत हैं. कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य लाभ, आहार एवं अन्य व्यवस्था के लिए बतौर इंचार्ज एएनएम ज्योत्स्ना हांसदा समेत चार एएनएम बेबी कुमारी, ब्लादिना टुडू, सुनीता सोरेन प्रतिनियुक्त हैं. गांडेय सीएचसी में कुपोषित उपचार केंद्र की स्थापित कर कुपोषित बच्चों के इलाज की सुविधा मुहैया की गयी है. यहां कुपोषित बच्चों की भूख की जांच, डायट, आहार, विटामिन ए की खुराक एवं अन्य सुविधा यथा खिलौने, वजन मशीन की भी व्यवस्था है, ताकि कुपोषित बच्चों को 15 दिन तक वजन व उसके अनुपात में आहार की व्यवस्था की जा सके.

कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य लाभ को ले विभाग गंभीर : डॉ अबू कासिफ

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गांडेय के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अबू कासिफ हसन ने कहा कि कुपोषित उपचार केंद्र में कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य लाभ को ले विभाग गंभीर है. यहां कुपोषित बच्चों की जांच, वजन, आहार, दवा एवं देखरेख के लिये पांच एएनएम को प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके अलावे ट्रेनी के रूप में पुष्पा कुमारी व बिंदिया कुमारी की भी ड्यूटी लगायी गयी है. यहां 10 बेड की व्यवस्था की गयी है. कुपोषित बच्चों को केंद्र लाने वाली सहिया को प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. इसके अलावा कुपोषित बच्चे के साथ केंद्र में रहने वाले परिजन को प्रतिदिन 130 रुपये व भोजन मुहैया कराया जाना है.

Next Article

Exit mobile version