देवरी. हीरोडीह थाना क्षेत्र के घुठिया गांव के टोला गंधुआ में सोमवार को नहाने के क्रम में सिंचाई कूप में डूबने से सिकंदर हेंब्रम के 22 वर्षीय पुत्र राजेश हेंब्रम की मौत हो गयी. युवक की मौत से गांव में मातम पसर गया. जानकारी के अनुसार राजेश शनिवार को अपने मवेशियों को चराने के लिए गांव के बगल में गया था. वहां वह अपने साथियों के साथ एक सिंचाई कूप में उतरकर नहाने लगा. नहाने के क्रम वह पानी से लबालब भरे कूप में डूब गया. पानी से बाहर नहीं निकलने पर साथ में स्नान कर रहे साथियों ने गांव के लोगों को घटना की जानकारी देकर बुलाया. गांव के लोगों ने लोहे की कुंडी व झग्गर डालकर पानी में डूबे राजेश को निकाला और इलाज के लिए निजी चिकित्सा केंद्र पर ले गये, जहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया कि सिकंदर हेंब्रम का बड़ा पुत्र 24 वर्षीय सुशील हेंब्रम की मौत एक वर्ष पूर्व में डोरंडा-गावां मार्ग में हुए सड़क हादसे में हो गयी थी. सिंकदर मजदूरी कर जीवन यापन करता है. एक वर्ष के अंतराल में दोनों जवान पुत्रों की मौत से परिवार में दुखों का पहाड़ टूट गया है. घटना की सूचना पर मुखिया तनुजा मरांडी, पूर्व मुखिया नवीन मुर्मू समेत अन्य पहुंचे और पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता व मुआवजा देने की मांग प्रशासन से की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है