23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहन की शादी में खाना बना रहे युवक की करंट से मौत

बगोदर थाना क्षेत्र के चौधरीबांध में बिजली करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. घटना के बाबत बताया जाता है कि चौधरीबांध निवासी राहुल पांडेय अपनी चचेरी बहन की शादी कार्यक्रम को लेकर घर में ही खाना बना रहा था.

बगोदर थाना क्षेत्र के चौधरीबांध में बिजली करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. घटना के बाबत बताया जाता है कि चौधरीबांध निवासी राहुल पांडेय अपनी चचेरी बहन की शादी कार्यक्रम को लेकर घर में ही खाना बना रहा था. खाना बनाने की जगह से एलटी लाइन का तार होकर गुजरा हुआ था. इसी दौरान राहुल पांडेय एलटी बिजली तार की चपेट में आ गया. हादसे में वह गंभीर रूप से झुलस गया. इधर घटना के बाद लोगों ने किसी तरह बिजली काटकर उसे बचाया गया. करंट से झुलसे युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए बाहर ले जाया जा रहा था. इसी दौरान उसकी मौत हो गयी. बता दें कि युवक शादी शुदा था और वह अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों समेत हसता खेलता परिवार छोड़ गया. इधर घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गयीं. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि जिस युवक बिजली करंट की चपेट में आने से मौत हुई, उसी घर के बगल अपनी चचेरी बहन की शादी बुधवार की रात को होना था. इसे लेकर जमुई से बारात आनी थी. लेकिन युवक के मंगलवार की देर रात करंट की चपेट में आने से युवक की मौत होने से शादी की खुशियां पूरे मातम में बदल गया. वहीं बहन की शादी न रुके, इसे लेकर लोगों की सहमति से युवक का घर में अर्थी रखकर बहन की शादी कराकर गमगीन माहौल में दुल्हन को विदा किया गया. लड़की की शादी के लिए जमुई से आये दुल्हा पक्ष ने विवाह की रस्म को पूरी करने के बाद गमगीन माहौल में दुल्हन को विदा करके ले गये. वहीं एक ओर लड़की की डोली उठने के बाद कुछ घंटों बाद मृतक चचेरे भाई राहुल पांडेय की अर्थी उठी. इधर घटना से पूरा माहौल मातम में बदला हुआ था. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. इधर घटना की सूचना पर पूर्व विधायक नागेंद्र महतो चौधरीबांध गांव पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें