25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूरी करने सूरत जा रहे युवक की ट्रेन से गिरकर मौत, शव पहुंचा घर

युवक के शव के पास से ही उसका बैग व जेब से धनबाद से सूरत का ट्रेन टिकट, मोबाइल आदि कुसुंडा जीआरपी को मिली है. मृतक के मोबाइल से जीआरपी ने मृतक के परिजन से संपर्क कर फाइल फोटो मंगवाकर उसकी शिनाख्त 42 वर्षीय दीपक सिंह के रूप में की.

बिरनी.

प्रखंड अंतगर्त वेदापहरी गांव निवासी एक व्यक्ति की चलती ट्रेन से नीचे गिरने के कारण मौत हो गयी. दुर्घटना धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग सिजुआ स्टेशन के समीप हुई. युवक के शव के पास से ही उसका बैग व जेब से धनबाद से सूरत का ट्रेन टिकट, मोबाइल आदि कुसुंडा जीआरपी को मिली है. मृतक के मोबाइल से जीआरपी ने मृतक के परिजन से संपर्क कर फाइल फोटो मंगवाकर उसकी शिनाख्त 42 वर्षीय दीपक सिंह के रूप में की.

रविवार शाम को मृतक का शव गांव पहुंचा. शव पहुंचते ही मृतक की पत्नी अंजनी देवी पुत्री काजल कुमारी, पुत्र रोशन सिंह समेत सभी परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया.

बता दें कि धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग सिजुआ स्टेशन के समीप से बीते शनिवार देर शाम 8:30 बजे बरामद हुआ था. मृतक की जेब से मिले मोबाइल से रेलवे पुलिस ने मृतक के परिजन को रविवार सुबह करीब आठ बजे सूचना दी. रेलवे पुलिस ने परिजन से मृतक दीपक सिंह की फाइल फोटो मांगकर शव की शिनाख्त की. मृतक के घर पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना के बाद परिवार के लोग धनबाद रेलवे थाना पहुंचकर पहचान किया और पोस्टमार्टम होने के बाद रेलवे पुलिस से शव बरामद कर घर ले आए. पूर्व मुखिया अभिमन्यु सिंह उर्फ प्रमोद सिंह ने कहा कि मृतक दीपक सिंह का अंतिम संस्कार रविवार देर शाम को ग्रामीणों के सहयोग से कर दिया गया है.

सूरत में मजदूरी करता था युवक

प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपक सिंह सूरत में रहकर मजदूरी करता था. वहां से करीब माहभर पहले खेती करने घर आया हुआ था. विगत शनिवार लगभग तीन बजे घर से सूरत जाने के लिए धनबाद निकला था. धनबाद से सूरत जाने के लिए टिकट बना हुआ था. तीन भाइयों में दीपक मंझला था. उसके बड़े भाई वरुण सिंह भी सूरत में मजदूरी करते हैं.

ट्रेन में भीड़ की वजह से रास्ते में गिरने की आशंका

आशंका जताई जा रही है कि दीपक सिंह धनबाद से मालदा-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन से सूरत जा रहा था. जनरल बोगी में अत्यधिक भीड़ थी. कुसुंडा जीआरपी को शव से कुछ ही दूरी पर पोल संख्या 10/5 के पास मृतक का बैग पड़ा मिला. इससे पता चलता है कि बैग पहले गिरा और दीपक उसके बाद. आशंका के अनुसार बैग गिरने के बाद उसे देखने के क्रम में गेट से पैर फिसलने के चलते वह ट्रेन से नीचे गिरा होगा. इसमें ट्रेन में अत्यधिक भीड़ भी एक वजह के रूप में देखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें