Giridih News : जंगली जानवर के हमले से घायल की इलाज के दौरान मौत

Giridih News: बगोदर प्रखंड के बालक गांव में जंगली जानवर के हमले में घायल हुए इंद्रदेव ठाकुर ( 45) की मौत इलाज के दौरान हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 11:44 PM
an image

Giridih News :

बगोदर प्रखंड के बालक गांव में जंगली जानवर के हमले में घायल हुए इंद्रदेव ठाकुर ( 45) की मौत इलाज के दौरान हो गयी. इंद्रदेव बुधवार को तालाब की ओर गये थे. इसी दौरान किसी जंगली जानवर ने उस पर हमला कर दिया. जानवर ने उनकी पेट के हिस्से को काट लिया. वह किसी तरह जान बचा कर घर पहुंचा. परिजनों ने उन्हें स्थानीय स्तर पर इलाज के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया. तबीयत बिगड़ने पर बेहतर इलाज के लिए रिम्स, रांची ले जाया गया. इलाज के क्रम में रांची रिम्स में उनकी मौत हो गयी. इंद्रदेव पर किस जानवर ने हमला किया, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. वहीं, चर्चा है कि लकड़बग्घा ने हमला किया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. शव पहुंचने की सूचना पर विधायक विनोद कुमार सिंह व पूर्व विधायक नागेंद्र महतो बालक गांव पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिलकर ढाढ़स बंधाया. मौके पर उप प्रमुख हरेंद्र सिंह, पंसस लीलावती देवी, पूर्व प्रमुख मुश्ताक अंसारी, रामचंद्र मंडल, श्यामकांत पांडेय, टेकलाल रजक, रंजीत मिर्धा, बबलू रजक, उमेश रजक, राजेंद्र सोनार, महेंद्र तिवारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version