महिला के घर में देर रात घुसकर बदतमीजी करने वाला युवक गया जेल
देर रात में महिला के घर में घुसकर बदतमीजी करने वाले युवक के विरुद्ध केस दर्ज करते हुए पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. मामला थाना कांड संख्या 99/24 से संबंधित है.
देर रात में महिला के घर में घुसकर बदतमीजी करने वाले युवक के विरुद्ध केस दर्ज करते हुए पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. मामला थाना कांड संख्या 99/24 से संबंधित है. आरोपी युवक छोटकी खरगडीहा पंचायत के देवाटांड़ निवासी मो दाउद को धारा 76, 304 (2) बीएनएस के तहत आरोपी है. पीड़िता ने दिये गए आवेदन में कहा है कि विगत शनिवार की दोपहर को महिला गांव के बगल जंगल में पता तोड़ने गई थी. इस दौरान उक्त युवक वहां पहुंच गया और जबरन उसे कब्जे में करते हुए गड्ढे की ओर ले जाने लगा. विरोध करते हुए जब महिला ने शोर मचाना शुरू की तो उक्त युवक ने उसका मोबाईल छिनते हुए उसका कपड़ा फाड़ दिया. किसी तरह उसके चंगुल से भागकर उसने अपनी आबरू बचाई. रात में महिला घटना की जानकारी परदेश में मजदूरी कर रहे अपने पति को इसकी जानकारी दी. रात में उक्त युवक एक अन्य साथी के साथ बाईक में बैठकर उसके घर आया. उसका साथी बाईक के साथ बाहर में खड़ा रहा और दाउद उसके घर में घुस गया और उसे जमीन पर पटककर बदतमीजी करने लगा. इस दौरान दुष्कर्म का प्रयास करते हुए उसका कपड़ा फाड़ दिया. इस दौरान घर के अन्य सदस्यों ने उसे कमरे के अंदर बंद कर दिया और हल्ला कर दी. इसके बाद ग्रामीण जुट गये तबतक उसका साथी जिसे पहचान नहीं पाई, बाईक छोड फरार हो गया. रात में ही ग्रामीणों ने इसकी जानकारी बेंगाबाद पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को घर से बाहर निकालकर थाना ले आयी. बाईक संख्या जेएच 11 एक्स 8700 को भी पुलिस ने कब्जे में कर लिया. इधर पीड़िता सोमवार को बेंगाबाद थाना पहुंची और उक्त युवक के खिलाफ आवेदन दी. पीड़िता के आवेदन पर केस दर्ज करते हुए आरोपी को मंगलवार को जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है