पैसे जमा करने बैंक आये युवक से 80 हजार की ठगी कर भागा युवक, पकड़ाया
बगोदर स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में राशि जमा करने पहुंचे युवक के साथ रुपये ठगी किये जाने का मामला सामने आया है. इस बाबत बताया जाता है कि बगोदर के साधु साव नामक युवक बैंक ऑफ इंडिया में करीब 80 हजार रुपये जमा करने पहुंचा था.
बगोदर स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में राशि जमा करने पहुंचे युवक के साथ रुपये ठगी किये जाने का मामला सामने आया है. इस बाबत बताया जाता है कि बगोदर के साधु साव नामक युवक बैंक ऑफ इंडिया में करीब 80 हजार रुपये जमा करने पहुंचा था. तभी सीआरएम मशीन से पैसे जमा को लेकर एक युवक ने जमा करने की बात कहकर राशि ले ली. इस दौरान पैसे जमा करने आये साधु साव को लगा कि बैंक का ही कर्मी है. इसलये उसने राशि युवक को जमा करने के लिए दे दिया. इस दौरान युवक ने पैसे को जमा न कर जेब में भर लिया. इसके बाद साधु साव को पैसे जमा होने की बात कहकर बैंक से निकल गया. करीब पांच मिनट तक साधु साव के मोबाइल में जमा राशि का मैसेज नहीं मिलने पर बैंक से निकले युवक के पीछे भागा. इस दौरान युवक भागने लगा. साधु साव युवक ने भाग रहे युवक को दौड़ाकर बगोदर मस्जिद के पास पकड़ा. उक्त युवक के साथ उसी जगह पर पहले एक और युवक भी था जो पैसे लेकर भागने की फिराक में था. इधर साधु साव के द्वारा हो-हल्ला करने पर लोगों की भीड़ जुट गयी और दोनों युवक को चोर-चोर कह कर पिटाई कर दी. दोनों युवकों के पास से कुल राशि बरामद की गयी. साथ ही ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पकड़कर बगोदर पुलिस को सौंप दिया. पकड़े गये युवकों का नाम धर्मवीर महतो व राजेश कुमार बताया जा रहा है. वहीं इन्हें मोतिहारी का निवासी बताया गया है. दोनों को बगोदर पुलिस ने हिरासत में रखा है. वहीं उक्त सारी वारदात बैंक ऑफ इंडिया बगोदर शाखा के सीसीटीवी में कैद होने की बात बैंक के सहायक मैनेजर राजेश कुमार ने कही है. थाना प्रभारी सुख सागर सिंह चौधरी ने कहा कि भुक्तभोगी की ओर से आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है