13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GIridih News: सौतेले भाई की हत्या कर तीन दिन शव के साथ रहा युवक, मां समेत गिरफ्तार

GIridih News: शहरपुरा गांव में एक युवक ने कुल्हाड़ी से वार कर अपने सौतेले भाई की हत्या कर दी और तीन दिनों तक वह शव की निगरानी करता रहा. सोमवार को आशंका होने पर ग्रामीण युवक के घर में घुसे, तो हत्याकांड का पता चला.

बेंगाबाद की सोनबाद पंचायत के शहरपुरा गांव में एक युवक ने कुल्हाड़ी से वार कर अपने सौतेले भाई की हत्या कर दी और तीन दिनों तक वह शव की निगरानी करता रहा. सोमवार को आशंका होने पर ग्रामीण युवक के घर में घुसे, तो हत्याकांड का पता चला. मृतक बालेश्वर मुर्मू (22) स्व. मायका मुर्मू का पुत्र था. पुलिस ने हत्या के आरोप में सावन मुर्मू और उसकी मां बसंती देवी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से थाने में पूछताछ चल रही है. पुलिस ने बताया कि मायका मुर्मू ने पहली पत्नी की मौत के बाद बसंती देवी से दूसरी शादी रचाई थी. पहली पत्नी से दो पुत्र बालेश्वर मुर्मू और देवेसर मुर्मू हुए. वहीं दूसरी शादी से एक पुत्र सावन मुर्मू हुआ. मायका मुर्मू की मौत के बाद देवेसर मुर्मू अपने पुराने घर दुधपनियां में रहने लगा, जबकि बालेश्वर मुर्मू अपनी सौतेली मां बसंती देवी और भाई सावन मुर्मू के साथ शहरपुरा में ही रहता था. बालेश्वर की अभी शादी नहीं हुई थी. बताया जाता है कि तीन दिन पूर्व किसी बात पर विवाद होने के बाद सावन ने घर में ही अपने सौतेले भाई बालेश्वर पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर उसे मौत की नींद सुला दी. उसने तीन दिनों तक किसी को इसकी भनक नहीं लगने दी.

बालेश्वर के नजर नहीं आने पर ग्रामीणों को हुआ शक

बालेश्वर मुर्मू की हत्या के बाद सावन मुर्मू और उसकी मां बसंती देवी घर में ही शव की निगरानी में लगे रहे. सोमवार की सुबह ग्रामीणों को जब बालेश्वर मुर्मू की हत्या की भनक लगी, तो लोग उसके घर में घुस गये. वहां देखा कि बालेश्वर का गला कुल्हाड़ी से काट दिया गया है. वहीं, शरीर के अन्य हिस्सों पर जख्म के निशान हैं. ग्रामीणों ने मां-बेटे को बंधक बना लिया और बेंगाबाद पुलिस को घटना की जानकारी दी. दारोगा रवींद्र कुमार सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे और मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सावन ने हत्या का जुर्म कबूल लिया है. घर से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी सहित अन्य सामान बरामद किये गये हैं. सगे भाई की हत्या की जानकारी मिलने पर देवेसर मुर्मू के अलावा रिश्तेदार दुधपनियां से बेंगाबाद पहुंचे. पुलिस ने शव का पंचनामा बना उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें