10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलश यात्रा के साथ मानस नवाह् परायण महायज्ञ शुरू

देवरी के हरला हनुमान मंदिर में श्री रामकथा का वाचन आज से

देवरी

.

देवरी प्रखंड के हरला स्थित हनुमान मंदिर में मंगलवार को कलश शोभा यात्रा के साथ नौ दिवसीय श्रीरामचरित मानस नवाह् परायण महायज्ञ शुरू हुआ. यज्ञाचार्य त्रिवेणी पांडेय के नेतृत्व में मंगलवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. 201 कुंवारी कन्या एवं महिलाएं कलश लेकर हरला स्थित हनुमान मंदिर से चलकर रामपुर, नन्हकार रानीडीह, रामाडीह, धनीरामडीह आदि गांव का भ्रमण करने के उपरांत असको स्थित नदी से जल भर कर यज्ञ स्थल लायीं. नौ दिवसीय अनुष्ठान में बुधवार (15 मई) प्रत्येक शाम वाराणसी से आये प्रवक्ता श्यामनंदन तिवारी श्रीराम कथा का वाचन करेंगे. साथ ही रामायण व्यास मिथिलेश मौगदल्य के नेतृत्व में रामायण पाठ होगा. आयोजन को सफल बनाने में यज्ञ समिति के अध्यक्ष रामाकांत दुबे, सचिव दीपक दूबे, हरिशंकर पांडेय, प्रकाश दूबे, नंदकिशोर पांडेय, प्रदीप पांडेय, गणेश दूबे, मुरारी पांडेय, नीरज पांडेय, विकास चंद्र मिश्रा, मनोज दूबे, पंकज पांडेय, अनूप पांडेय, जितेंद्र पांडेय, रंजीत पांडेय, पप्पू पांडेय, रविकांत दूबे, सूरज दूबे, ऋषभ पांडेय, भिखारी दास, पियारी दास, भूलो दास, खिरो दास, गणेश दास, शोभी मिंया, विनोद साव, अरविंद साव, ऋषभ साव आदि सक्रिय हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें